पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच, जेडीयू नेता अजय आलोक की पत्नी और उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा- 'मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना संक्रमित हैं और मैं खुद को भी अपने को कोरोना पॉजिटिव मानकर होम क्वरंटाइन में हूं. राहत की बात ये हैं कि हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं. अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे.'
-
मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को + मानके home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं की हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्तिथि स्पष्ट होगी । आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे । 🙏
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को + मानके home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं की हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्तिथि स्पष्ट होगी । आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे । 🙏
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 13, 2020मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को + मानके home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं की हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्तिथि स्पष्ट होगी । आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे । 🙏
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 13, 2020
राज्य में संक्रमितों की संख्या 17421 हुई
बता दें कि बिहार में सोमवार को 1166 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17421 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 228 केस मिले.
पटना में कोरोना संक्रमण के 2533 मामले आ चुके हैं. पटना के लगभग सभी इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं. अब तक सिर्फ राजधानी क्षेत्र में ही 90 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.