पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने नया गीत लांच कर दिया है. गीत का टाइटल दिया गया है 'कदम-कदम बढ़ावा हो, विकास गीत गावा हो.' नीतीश जी के संग बिहार फिर बनावा हो. वीडियो सॉन्ग में नीतीश कुमार के फोटो के साथ शुरुआत की गई है. नीतीश कुमार को जनता की उम्मीद और जननायक बताया गया है.
पुलिस सेवा में भर्ती
नीतीश कुमार वीडियो में कह रहे हैं कि हम गर्व के साथ कहते हैं बिहार के रहने वाले बिहारी हैं. नीतीश कुमार के वीडियो के साथ मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी भी दिख रहे हैं. वीडियो में महिलाओं को पुलिस सेवा में भर्ती किया गया है. महिला पुलिसकर्मी के साथ सड़क, बिजली, मत्स्य और कृषि के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, उसे दिखाने की कोशिश की गई है.
दूरदर्शी नेतृत्व का स्लोगन
वीडियो में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी एक जगह नजर आ रहे हैं. लेकिन पूरे वीडियो में नीतीश कुमार को ही प्रोजेक्ट करने की कोशिश की गई है. 2 मिनट 51 सेकंड के वीडियो सॉन्ग में समाप्ति दूरदर्शी नेतृत्व के स्लोगन से किया गया है. जबकि शुरुआत राइजिंग बिहार के स्लोगन से की गई है.
स्लोगन के साथ पांच पोस्टर
अभी हाल ही में जदयू कार्यालय का नया कॉल आधुनिक सभागार तैयार किया गया है और मुख्यमंत्री ने पहली वर्चुअल रैली भी की है. पार्टी कार्यालय में नए स्लोगन के साथ पांच पोस्टर भी लगाए गए और अब सॉन्ग के माध्यम से जदयू ने विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगाने का संकेत दिया है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए इस बार चुनावी मैदान में है. इसलिए जदयू अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा हैं. ऐसे देखना है इस वीडियो सॉन्ग का कैसा रिस्पांस मिलता है और विपक्ष की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया आती है.