पटना: जिस बात का कयास पिछले कई दिनों से लगया जा रहा था उसपर मुहर लग गयी है. जेडीयू ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने पार्टी के अनुशासन के खिलाफ काम करने को लेकर प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. प्रशांत किशोर पवन वर्मा के निलंबन का लेटर केसी त्यागी के हस्ताक्षर से ही जारी हुआ है.
CAA को लेकर दिया था पार्टी विरोधी बयान
बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार सीएए को लेकर दोनों पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे. जहां एक ओर पवन वर्मा ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर बीजेपी नेताओं के साथ-साथ पार्टी के स्टैंड को भी कठघड़े में ला रहे थे.
नीतीश कुमार ने दी थी चेतावनी
नीतीश कुमार ने दोनों ही नेताओं से साफ कह दिया था कि अगर आपको कहीं जाना है तो आप जा सकते हैं. दरवाजा खुला है. पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.