पटना: बिहार में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरजेडी ने नया पोस्टर जारी किया है और उसका जवाब भी जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने दे दिया है. राजीव रंजन ने कहा आरजेडी के लोग सवाल ही पूछते रह जाएंगे और चिड़िया खेत चुग जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से इन्हीं सवालों को लेकर काम कर रहे हैं और जनता ने आरजेडी को इन्हीं सवालों पर सत्ता से बाहर कर दिया है.
जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टरवार जारी
बिहार में चुनावी साल में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टरवार जारी है. ऐसे तो शुरुआत जदयू के तरफ से हुआ, लेकिन आरजेडी लगातार पोस्टर लगाकर अब जवाब मांग रही है. आरजेडी ने नए पोस्टर में कई तरह के सवाल पूछे हैं और उसका जवाब मांगा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा आरजेडी के लोग सवाल ही पूछते रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी को समझाना आसान नहीं है, लेकिन इसी तरह आत्मघाती दस्ते की तरह काम करते रहेंगे. तो जनता को 1990 से 2005 का शासन याद आ जाएगा. राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी पोस्टर का जवाब हमें पोस्टर से देने की कोई जरूरत नहीं है. राजीव रंजन ने कहा नीतीश कुमार अपने काम के बदौलत पिछले 15 सालों से सत्ता में हैं.
'चुनाव आरजेडी को जनता देगी जबाव'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के तरफ से कोई अधिकारिक पोस्टर लगाकर जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो पोस्टर आरजेडी के पोस्टर के जवाब में लगाए जा रहे है. वह उस समय के पीड़ित शोषित है. वहीं, लोग ये पोस्टर लगा रहे है. लेकिन आरजेडी को 2020 के चुनाव में जनता ही जवाब देगी.