ETV Bharat / state

मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनाए जाने पर JDU ने दी बधाई, तारीफ में कही ये बात - पटना समाचार

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जम्मू-कश्मीर में मनोज सिन्हा को विकास की नई इबारत लिखनी है और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित भी करना है. पूरे देश के लोगों की उम्मीदें नव निर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर पर होगी.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 11:02 PM IST

पटना: मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए जाने पर जदयू ने कहा कि वरीय नेता मनोज सिन्हा को पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेवारी मिली है, उन्होंने उसे सफलतापूर्वक निभाया है. उन्होंने एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. अब जम्मू कश्मीर की पूरी जिम्मेवारी उन पर होगी और पूरे देश की निगाह भी उनपर टिकी रहेगी.

'पूरे देश के लोगों को मनोज सिन्हा से उम्मीदें'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जम्मू कश्मीर में मनोज सिन्हा को विकास की नई इबारत लिखनी है और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित भी करना है. पूरे देश के लोगों की उम्मीदें नव निर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर पर होगी. जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा हम लोगों को विश्वास है, मनोज सिन्हा की नियुक्ति के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कौन हैं मनोज सिन्हा?
बता दें कि मनोज सिन्हा ने लोकसभा में तीन बार पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें बहुजन समाज पार्टी के अफजल अंसारी ने हराया था. उनका जन्म 1 जुलाई 1959 को हुआ था. उन्होंने वाराणसी के बीएचयू से बीटेक और एमटेक की डिग्री ली है. वे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष थे. साल 1989-96 वो राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे.

मनोज सिन्हा साल 1996 में वे 11वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए और 1999 में उन्हें दोबारा 13वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे. 1999 से 2000 में योजना और वास्तुशिल्प विद्यापीठ की महापरिषद के सदस्य रहे. 2014 में वे 16 वीं लोक सभा के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए है थे.

पटना: मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए जाने पर जदयू ने कहा कि वरीय नेता मनोज सिन्हा को पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेवारी मिली है, उन्होंने उसे सफलतापूर्वक निभाया है. उन्होंने एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. अब जम्मू कश्मीर की पूरी जिम्मेवारी उन पर होगी और पूरे देश की निगाह भी उनपर टिकी रहेगी.

'पूरे देश के लोगों को मनोज सिन्हा से उम्मीदें'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जम्मू कश्मीर में मनोज सिन्हा को विकास की नई इबारत लिखनी है और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित भी करना है. पूरे देश के लोगों की उम्मीदें नव निर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर पर होगी. जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा हम लोगों को विश्वास है, मनोज सिन्हा की नियुक्ति के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कौन हैं मनोज सिन्हा?
बता दें कि मनोज सिन्हा ने लोकसभा में तीन बार पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें बहुजन समाज पार्टी के अफजल अंसारी ने हराया था. उनका जन्म 1 जुलाई 1959 को हुआ था. उन्होंने वाराणसी के बीएचयू से बीटेक और एमटेक की डिग्री ली है. वे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष थे. साल 1989-96 वो राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे.

मनोज सिन्हा साल 1996 में वे 11वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए और 1999 में उन्हें दोबारा 13वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे. 1999 से 2000 में योजना और वास्तुशिल्प विद्यापीठ की महापरिषद के सदस्य रहे. 2014 में वे 16 वीं लोक सभा के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए है थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.