पटना: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. गुरुवार को आरजेडी ने संसदीय दल की बैठक की. लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए छोड़ दिया गया है. इस पर जेडीयू की ओर से मंत्री नीरज कुमार ने तंज है. उन्होंने कहा है कि बैठक केवल औपचारिकता है. पार्टी का मुख्यालय तो झारखंड में है और सब कुछ वहीं से होना है.
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सब जानते हैं कि आरजेडी में बाहुबल और धनबल के दक्षिणा बिना कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी संसदीय दल की बैठक और उसमें पारित प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से फैसला लेने का अनुमोदन लिया गया. पूरी प्रक्रिया के बारे में जनता को भी बताना चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि आखिर राजनीति के भीड़ में सबसे अलग दिखने वाली पार्टी यह बताना चाह रही है कि जो फैसला लेने वाला व्यक्ति है, वह संसदीय दल की बैठक में भाग नहीं लेता है.
सभी पार्टियों में कई दावेदार
बता दें कि बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें 3 सीट आरजेडी और 1 सीट कांग्रेस को मिलेगी. जबकि 5 सीट एनडीए के खाते में आना तय है. सीटों पर पार्टियों के अंदर कई दावेदार हैं. आरजेडी खेमे में भी कई नाम चर्चा में है. खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. वहीं तेज प्रताप के नाम की भी खूब चर्चा है. यही हाल जदयू और बीजेपी का भी है.