पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई हैं. हालांकि, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान का किसी तरह का कयास गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर इन दिनों कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अभी वो दिल्ली एम्स में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU को झटका देंगे उपेंद्र कुशवाहा? सुनिए नीतीश कुमार का जवाब
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा बीमार हैं. स्वस्थ होने के बाद वो उनसे बात करेंगे. ऐसे में कोई अगर कयास लगाता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम नीतीश ने उपेन्द्र कुशवाहा को हमेशा से बढ़ाने का ही काम किया है. जो लोग कयास लगा रहे हैं वो निरर्थक और औचित्यहीन है.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
सीएम के बयान के बचाव में उतरी जदयू: बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. लेकिन, बीजेपी के कई नेताओं के अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल लेने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. उपेंद्र कुशवाहा के बयान हाल के दिनों में जिस प्रकार से आए हैं, उसके बाद ही कई तरह की चर्चा हो रही है. कहा ये जा रहा है कि बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जो बयान दिया उससे चर्चा को और हवा मिल गई. हालांकि जदयू खुद सीएम नीतीश के बयान का बचाव करने उतर गई.
'कयास लगाना औचित्यहीन': जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है उपेंद्र कुशवाहा बीमार हैं. स्वस्थ होने के बाद हम उनसे बात करेंगे. ऐसे में किसी तरह का कयास लगाना पूरी तरह गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच एक ऐसा राजनीतिक संबंध है, चाहे वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में हो या राज्य सभा का सफर हो, विधान परिषद के रूप में हो या फिर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है. जो लोग कयास लगा रहे हैं वह निरर्थक और औचित्यहीन है.
"उपेंद्र कुशवाहा तो दो तीन बार पार्टी छोड़कर गए फिर वापस आए. उनकी क्या इच्छा है पता नहीं. फिलहाल दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. स्वस्थ होकर आएंगे तो हम पूछेंगे क्या मामला है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
अलग ट्रैक पकड़ चुके हैं उपेन्द्र कुशवाहा? : उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों सुधाकर सिंह के बयान के बाद मोर्चा खोला था और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा था. शरद यादव के निधन के बाद बिना नाम लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला था. ऐसे तो 14 जनवरी को चूड़ा दही का भोज आयोजन होना था जिसमें उपेंद्र कुशवाहा आगे की रणनीति के संकेत देते, लेकिन शरद यादव के निधन के कारण भोज स्थगित हो गया. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं. यहां तक कि जदयू को कमजोर होने की बात भी कही थी. इसको लेकर भी नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष से संज्ञान लेने के लिए कहा था. आज एक बार फिर से नीतीश कुमार के बयान से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.