पटना: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल को लेकर गुलाम नबी आजाद के बयान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू नेता ने कहा है कि कांग्रेस के लोग हताश हैं, निराश हैं. इसी हताशा, निराशा में वे लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने अजीत डोभाल पर लगे आरोपों को घटिया करार दिया है.
आरसीपी सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद एक महत्वपूर्ण पद है. डोभाल साहब तकनीकी रूप से योग्य व्यक्ति हैं. खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में इस तरह का घटिया आरोप नहीं लगाना चाहिए.
कांग्रेस डरी हुई है- राजीव रंजन
आरसीपी सिंह ने कहा कि डोभाल साहब का अपना बैकग्राउंड है. वह कांग्रेस के समय भी महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं. इस मसले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस डरी हुई है इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है.
गुलाम नबी आजाद पर कसा तंज
जदयू ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो स्थिति है, उसमें वहां के लोगों से घुलना मिलना जरूरी है. उनके दुख-सुख में शामिल होना चाहिए. इसी दिशा में प्रयास हो रहा है. कांग्रेस के व्यवहार के कारण ही घाटी से पार्टी का सफाया हो चुका है. कांग्रेस के अंदर इस मुद्दे पर विरोधाभास है, जो कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं है.