पटना: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के रवैए पर जदयू ने नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सदन के अंदर विपक्ष का जो रवैया है उससे जाहिर होता है कि लोकसभा चुनाव की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष जीरो पर आउट होगा. विपक्ष के बर्ताव पर मंत्री श्रवण कुमार ने तल्ख तेवर किया है.
'विपक्ष केवल हंगामा करना जानता है'
बुधवार को बिहार विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी. जिस दौरान विपक्ष ने शौचालय में घोटाले का आरोप लगाया. इसपर सरकार ने जवाब भी दिए. लेकिन, विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष का मकसद सिर्फ हंगामा करना है. विपक्ष को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है.
महागठबंधन पर बरसे श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष ने शौचालय निर्माण में घोटाला करने का आरोप लगाया. उसपर विभाग जांच कराने को तैयार है. बिहार पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1,20,000 रुपये दिए जा रहे हैं. श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्ष का रवैया यही रहा तो विधानसभा चुनाव में भी उनका खाता नहीं खुलेगा.