पटनाः बिहार महासमर 2020 के आगाज के साथ नेताओं की सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी क्रम में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के विजन डॉक्यूमेंट पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग पासवान पहले यह बताएं कि उनकी उपलब्धि क्या है?
'महत्वाकांक्षी हैं चिराग'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग पासवान महत्वाकांक्षी है और वो उसे ही पूरा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बिहार में नीतीश सरकार की बात है तो 5 साल में कई क्षेत्रों में बड़े काम हुए हैं और उसमें से बिजली का क्षेत्र भी एक है.
चिराग पासवान के पास रामविलास पासवान के पुत्र होने के सिवा क्या उपलब्धि है? उनके पास न तो बिहार के बारे में कोई जानकारी है और न ही उन्होंने जमीनी स्तर पर राज्य के लिए कुछ किया है.-राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता
'सीएम ने पहुंचाई हर घर बिजली'
चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट जारी करने और सीएम पर कई आरोप लगाने पर जदयू प्रवक्ता ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 5 साल में हर घर में बिजली पहुंचाई गई है. कोरोना काल में बिहार सरकार ने जिस तरह काम किया है वो आधारभूत व्यवस्था सही नहीं रहवने पर मुमकिन नहीं थी. बाहर से आने वाले लोगों के लिए सरकार ने क्वारंटीन होने की व्यवस्था की साथ ही सबलोगों तक मदद पहुंचाई गई. जनता ने सब देखा है.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर पीएम के स्कीम को गिनाने का आरोप लगाया है. इस पर राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र और बिहार में एनडीए सरकार है तो इसमें क्या हर्ज है? लोजपा के विजन डॉक्यूमेंट पर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.