पटना: जदयू सांसद ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने लालू परिवार पर टिकट बेंचने का आरोप लगाया है. जदयू सांसद ने कहा कि लालू परिवार ने लोकसभा चुनाव के वक्त टिकट देने के बदले जमीन ली है.
एक तस्वीर को दिखाते हुए ललन सिंह ने अमित कुमार बाकरगंज लहेरिया सराय से उनकी जमीन आरजेडी के नाम लिखवा ली गई. लसलन सिंह ने तेजस्वी यादव का बद्री पूर्वे जो वीआईपी के लोकसभा उम्मीदवार बनाये गए थे. उनसे जमीन का पेपर लेते हुए फोटो भी जारी किया है. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव से पूछा भी है कि बद्री पूर्वे और अमित कुमार से क्या रिश्ता है. तेजस्वी बद्री पूर्वे से कौन सा कागज ले रहे थे. इसपर जवाब दें.
लालू परिवार पर साधा निशाना
जदयू सांसद ललन सिंह ने एक बार फिर से जमीन के बहाने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का परिवार जमीन के धंधे में शुरू से लगा रहा है. नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाना, टिकट के बदले जमीन लेना यह परंपरा रही है. उन्होंने आगे कहा जमीन लेने में लालू परिवार को शर्म नहीं आई. ललन सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सारे कागज बाहर आएंगे, तो आरजेडी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
'दरभंगा में जमीन की बाउंड्री करवाने गए तेजस्वी'
ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव दरभंगा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए नहीं, अपने जमीन की बाउंड्री करवाने गए थे. लालू अगर गरीबों के मसीहा हैं, तो बताएं गरीबों के लिए 15 सालों में उन्होंने क्या किया. चुनावी साल में एक बार फिर से लालू परिवार पर जमीन को लेकर जदयू के तरफ से हमला शुरू हो गया है.