पटना: जन अधिकार पार्टी की ओर से शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करने के साथ-साथ मणिपुर में महिला के साथ हुए घटना मामले में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर सचिवालय हाल्ट पर रेल चक्का जाम किया. इस दौरान रेलवे परिचालन लगभग 1 घंटे तक बाधित रहा और सचिवालय हाल्ट पर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की मौजूदगी में राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आधे घंटे तक रोके रखा.
ये भी पढ़ें- JAP Rail Roko Andolan: कल ट्रेन का चक्का जाम करेगी JAP, छपरा जंक्शन पर RPF और GRP ने किया फ्लैग मार्च
जाप कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम: काफी संख्या में जाप कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और लोको पायलट के केबिन में घुसने की भी कोशिश की. इससे पहले ट्रेन की पटरी पर लेट कर जाप कार्यकर्ताओं ने घंटों नारेबाजी और प्रदर्शन किया. बताते चलें कि जब जाप के कार्यकर्ता सचिवालय हॉट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे तो रेलवे पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता रेल डीएसपी से उलझ पड़े. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि सांकेतिक हड़ताल है. लेकिन ट्रेन की पटरी पर पहुंचने के बाद ट्रेन को रोकते हुए लगभग 1 घंटे ट्रेन की परिचालन को बाधित किए रहे.
"शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी प्रदेश सरकार से मांग है. वहीं केंद्र सरकार से मांग है कि मणिपुर में महिला के साथ हुई घटना को लेकर मणिपुर में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए."- राघवेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
"महिला के साथ मणिपुर में जो घटना घटी है उसने पूरे महिला समाज को और भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया है. जिस देश में महिला की पूजा की जाती है उस देश में महिला के साथ ऐसा घिनौना काम बर्दाश्त के बाहर है. हम चाहते हैं कि मणिपुर में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू हो और वहां की सरकार को बर्खास्त किया जाए."- विभा कुमारी, अध्यक्ष, महिला मोर्चा, जन अधिकार पार्टी
"देश में बेरोजगारी चरम पर है. यहां की बहाली में बाहरी को मौका देना यहां के युवाओं के साथ अन्याय है. शिक्षक बहाली में सरकार डोमिसाइल नीति लागू करे, नहीं तो आगे आने वाले दिनों में और उग्र प्रदर्शन करेंगे."- दीपांकर प्रकाश, युवा कार्यकर्ता, जाप
"बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. यहां की वैकेंसी में बाहरी अभ्यर्थियों को मौका देना यहां के युवाओं के साथ अन्याय है. दूसरी प्रदेशों में डोमिसाइल नीति लागू है. वहां बिहारी युवाओं को मौका नहीं मिलता है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी मांग है कि राज्य सरकार डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए पुनः विचार करें नहीं तो राजभवन मार्च भी होगा और पूरा बिहार इस मुद्दे को लेकर बंद भी होगा. मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर वहां अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. हमारी मांग है कि दोषी को सामूहिक सजा हो."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो