ETV Bharat / state

Haj Yatra 2023: हज यात्रियों का पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया स्वागत, फूल देकर अमन चैन की मांगी दुआएं - पटना जंक्शन पर सीमांचल हज यात्रियों का स्वागत

इस बार सीमांचल क्षेत्र के आठ लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं. आज शाम वो पटना एयरपोर्ट से मक्का के लिए रवाना होगें. इससे पहले पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने उन्हें रिसीव किया और फूल देकर उनकी सकुशल यात्रा की कामना की.

हज यात्रियों को पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया रिसीव
हज यात्रियों को पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया रिसीव
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 2:36 PM IST

हज यात्रियों का पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया स्वागत

पटनाः जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार को हज यात्रा पर जाने वाले सीमांचल क्षेत्र के आठ सदस्यीय टोली का पटना जंक्शन पर फूल देकर स्वागत किया. हज पर जाने वाली सभी लोग सहरसा पटना राजरानी ट्रेन से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर उतरे, जहां पप्पू यादव ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें अपनी तरफ से गाड़ी का प्रबंध करके हज भवन तक पहुंचाया. सीमांचल के 8 लोगों का ग्रुप हज भवन से शाम 6:00 बजे मक्का के लिए रवाना होगा. रवाना होने से पूर्व पटना जंक्शन पर हज यात्रियों ने कहा कि वह हज के दौरान अपने देश में अमन चैन की दुआ मांगेंगे.

ये भी पढ़ेंः Haj Bhavan Patna: 'देश सुरक्षित रहे, इसके लिए आप सभी वहां दुआ कीजियेगा'- हज यात्रियों से बोले CM नीतीश

खुशनसीब लोग करते हैं हज यात्राः इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हज पर जाने वाले लोगों का स्वागत करने का उन्हें मौका मिला है. जिस प्रकार हजरत हुसैन का चयन मोहम्मद साहब ने किया उसी प्रकार अल्लाह की नजर में इंसानियत की मुकम्मल जिंदगी पूरी हो जाती है, उन्हें ही हज यात्रा का मौका मिल पाता है. हज दुनिया में खुशी और मुस्कुराहट के लिए किया जाता है. खुशनसीब लोग अपने जीवन में एक बार हज यात्रा कर पाते हैं.

"हज की यात्रा हर प्रकार की बुराइयों और नफरत को खत्म कर मोहब्बत का पैगाम देती है. मैं हज यात्रियों के सकुशल यात्रा की कामना करता हूं. हज के बाद जिंदगी मुकम्मल हो जाती है"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सीमांचल क्षेत्र हज यात्रियों को पटना जंक्शन पर रिसीव करते पप्पू यादव
सीमांचल के हज यात्रियों को पटना जंक्शन पर रिसीव करते पप्पू यादव

जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी चाहिए: वहीं हज यात्री मोहम्मद तुफैल अहमद ने कहा कि वह रिटायर्ड शिक्षक हैं और इस बात से वह काफी खुश हैं कि उन्हें हज की यात्रा करने का मौका मिला है. हर मुसलमान को यदि उसमें क्षमता है तो जीवन में एक बार जरूर हज यात्रा करनी चाहिए. 5 फंडामेंटल स्टोन इस्लाम के जो है उसमें एक हज भी है. इस्लाम में हज बहुत ही पाक माना जाता है. वह हज के दौरान खुद के लिए परिवार के लिए देश के लिए समाज के लिए अमन चैन की दुआ मांगेंगे.

"समाज में आपस में जो नाइत्तेफाकी है, जो समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं वह सब खत्म हो और समाज एकजुट रहे इसके लिए दुआ मांगेंगे. हम पप्पू यादव के एहसानमंद है कि इस मौके पर उन्होंने स्टेशन पर आकर उनका स्वागत किया है और उनकी यात्रा को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है"- मोहम्मद तुफैल अहमद, हज यात्री

हज यात्रियों का पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया स्वागत

पटनाः जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार को हज यात्रा पर जाने वाले सीमांचल क्षेत्र के आठ सदस्यीय टोली का पटना जंक्शन पर फूल देकर स्वागत किया. हज पर जाने वाली सभी लोग सहरसा पटना राजरानी ट्रेन से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर उतरे, जहां पप्पू यादव ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें अपनी तरफ से गाड़ी का प्रबंध करके हज भवन तक पहुंचाया. सीमांचल के 8 लोगों का ग्रुप हज भवन से शाम 6:00 बजे मक्का के लिए रवाना होगा. रवाना होने से पूर्व पटना जंक्शन पर हज यात्रियों ने कहा कि वह हज के दौरान अपने देश में अमन चैन की दुआ मांगेंगे.

ये भी पढ़ेंः Haj Bhavan Patna: 'देश सुरक्षित रहे, इसके लिए आप सभी वहां दुआ कीजियेगा'- हज यात्रियों से बोले CM नीतीश

खुशनसीब लोग करते हैं हज यात्राः इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हज पर जाने वाले लोगों का स्वागत करने का उन्हें मौका मिला है. जिस प्रकार हजरत हुसैन का चयन मोहम्मद साहब ने किया उसी प्रकार अल्लाह की नजर में इंसानियत की मुकम्मल जिंदगी पूरी हो जाती है, उन्हें ही हज यात्रा का मौका मिल पाता है. हज दुनिया में खुशी और मुस्कुराहट के लिए किया जाता है. खुशनसीब लोग अपने जीवन में एक बार हज यात्रा कर पाते हैं.

"हज की यात्रा हर प्रकार की बुराइयों और नफरत को खत्म कर मोहब्बत का पैगाम देती है. मैं हज यात्रियों के सकुशल यात्रा की कामना करता हूं. हज के बाद जिंदगी मुकम्मल हो जाती है"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सीमांचल क्षेत्र हज यात्रियों को पटना जंक्शन पर रिसीव करते पप्पू यादव
सीमांचल के हज यात्रियों को पटना जंक्शन पर रिसीव करते पप्पू यादव

जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी चाहिए: वहीं हज यात्री मोहम्मद तुफैल अहमद ने कहा कि वह रिटायर्ड शिक्षक हैं और इस बात से वह काफी खुश हैं कि उन्हें हज की यात्रा करने का मौका मिला है. हर मुसलमान को यदि उसमें क्षमता है तो जीवन में एक बार जरूर हज यात्रा करनी चाहिए. 5 फंडामेंटल स्टोन इस्लाम के जो है उसमें एक हज भी है. इस्लाम में हज बहुत ही पाक माना जाता है. वह हज के दौरान खुद के लिए परिवार के लिए देश के लिए समाज के लिए अमन चैन की दुआ मांगेंगे.

"समाज में आपस में जो नाइत्तेफाकी है, जो समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं वह सब खत्म हो और समाज एकजुट रहे इसके लिए दुआ मांगेंगे. हम पप्पू यादव के एहसानमंद है कि इस मौके पर उन्होंने स्टेशन पर आकर उनका स्वागत किया है और उनकी यात्रा को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है"- मोहम्मद तुफैल अहमद, हज यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.