पटना(मसौढ़ी): जनता की समस्याओं के लिए नगर परिषद प्रशासन ने पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया है. जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एक विशेष दिन रखा गया है. जिसके लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. हर महीने के अंतिम शुक्रवार को यह दरबार लगाया जायगा.
जनता दरबार का आयोजन
शुक्रवार के जनता दरबार मे दो दर्जन से अधिक मामले आये जिसमे आवास योजना, नल जल योजना से संबंधित मामले आये. वहीं कुछ मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया है. जनता दरबार का आयोजन मुख्य पार्षद रानी कुमारी की अध्यक्षता मे की गई.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय बजट पर बिहार के विपक्षी नेता- 'विशेष' का है इंतजार
पहली बार लगाया गया जनता दरबार
नगर परिषद मसौढ़ी के द्वारा पहली बार मसौढ़ी मे जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा. आवास योजना, नल जल योजना से संबंधित मामले को लेकर सभी फरीयादी पहुंचे और कई मामलो का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.