पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के आवास पर मंगलवार को जनता दरबार (Janta Darbar) का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार में लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री (Minister of Minor Irrigation and SC/ST Welfare) संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने राज्यभर से आए लोगों की फरियाद सुनी.
ये भी पढ़ें: बिहार में लहलहाएंगी फसलें, शताब्दी नलकूप योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ- संतोष सुमन
हम नेता और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जनता दरबार के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि गरीब जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमारी पार्टी कृतसंकल्पित है. यही कारण है कि हमलोग जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में गरीब जनता जनता दरबार में पहुंच रहे है. लोगों की समस्या को लेकर हम लगातार अधिकारियों से बात कर उसका समाधान कर रहे हैं.
संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पिछले जनता दरबार में भी कई फरियादी आये थे. उन्होंने कहा कि हमारे सामने सबसे ज्यादा जमीन विवाद से जुड़े मामले आ रहे हैं. इसको लेकर हमने कई जिलों के जिलाधिकारी से भी बात की है.
ये भी पढ़ें: जनता दरबार से बाहर निकलने पर बोले शिक्षक- मेरी बात नहीं सुन रहे थे मुख्यमंत्री, इसीलिए हो गई बहस
मंत्री ने कहा कि कुछ लोग शिक्षक नियोजन के मामले को लेकर भी पहुंचे थे, इसको लेकर भी हमने विभागीय अधिकारी से बात की है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या का समाधान कर पाएं.
मंगलवार को हम पार्टी के जनता दरबार मे 135 फरियादियों ने अपनी फरियाद मंत्री के सामने रखी, जिसमे 87 मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. इस को लेकर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने संबंधित अधिकारियों से बात की है.