ETV Bharat / state

Anganwadi Workers Protest: आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

पटना में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के विरोध प्रदर्शन से सड़कों पर लंबी कतारें (Jam In Patna Due To Anganwadi Workers Protest) लग गयी है. जिसमें स्कूल बस, ऑटो, एंबुलेंस और कई अधिकारियों की गाड़ी फंसी हुई है. इस विरोध प्रदर्शन से राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Jam in Patna due to Anganwadi workers protest
Jam in Patna due to Anganwadi workers protest
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 2:23 PM IST

पटना: राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी मांग के समर्थन में डाकबंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest at Dakbangla in Patna) कर रही हैं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से पटना पहुंची हैं. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया है. जिसके कारण राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पटना की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. जिसमें बस, ऑटो, एंबुलेंस और कई अधिकारियों के गाड़ी जाम में फंस गई है.

यह भी पढ़ें - पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

डाकबंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी मांग रख रही है. इन लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगे (Anganwadi Workers Demand) पूरी नहीं होती है तो आगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटना के डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया और आवागमन सेवा भी बाधित कर दिया है. जिसके कारण पूरे शहर में जाम लग हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों (राहगीरों) को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

जाम में फंसी स्कूल बस: बात दें कि सुबह 10 बजे से ही डाक बंगला पर जाम लगना शुरू हो गया था. लगभग 2 घंटो से ज्यादा बीत गया, लेकिन हालात जस के तस बनी रही. इस चिलचिलाती धूप में स्कूल बस, ऑटो, एंबुलेंस समेत कई अधिकारियों के गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. जिसके कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बढ़ते तापमान के साथ प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी विरोध बढ़ता दिख रहा है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील कर रही है.

पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई: पटना में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था से सबसे ज्यादा दिक्कत निजी स्कूलों के बच्चों को हुई. शहर में एक से तीन बजे तक शहर के सभी निजी स्कूलों में छुट्टी हो जाती है. प्रदर्शन के कारण स्कूल की सभी बसें जाम में फंसी रहीं. प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक डायवर्ट होने के चलते यहां पर जाम लग है. शहर में ट्रैफिक जाम से बिगड़े हालात से अभिभावक खासे चितित हुए. कई अभिभावक पैदल ही स्कूल पहुंच गए, लेकिन इसमें भी उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा. अभिभावक बच्चों को स्कूल से लेकर वाया विधानसभा चौक होकर पैदल निकले. चौड़ा मैदान से 103 की तरफ गए. लेकिन यहां पर भी सड़कें पूरी तरह जाम थीं. ऐसे में वे वापस लौटे तो कर्मचारियों की भीड़ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई थी.

राहगीरों को हो रही परेशानी: जाम में फंसे राहगीरों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि प्रदर्शन से सभी लोगों को परेशानी हो रही है. इस विरोध प्रदर्शन से लोग समय से रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पा रहे है, जिसके कारण लोगों की ट्रेन छूट रही है. तो वहीं कई लोग अपने कार्यालय समय से नहीं पहुंच पा रहे है. इस विरोध प्रदर्शन से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को उठना पड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें - बिहार के कई जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ें - 'हैलो... आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता हो रही है, गड़बड़ किया जा रहा है, जांचकर जल्दी एक्शन लीजिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी मांग के समर्थन में डाकबंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest at Dakbangla in Patna) कर रही हैं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से पटना पहुंची हैं. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया है. जिसके कारण राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पटना की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. जिसमें बस, ऑटो, एंबुलेंस और कई अधिकारियों के गाड़ी जाम में फंस गई है.

यह भी पढ़ें - पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

डाकबंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी मांग रख रही है. इन लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगे (Anganwadi Workers Demand) पूरी नहीं होती है तो आगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटना के डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया और आवागमन सेवा भी बाधित कर दिया है. जिसके कारण पूरे शहर में जाम लग हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों (राहगीरों) को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

जाम में फंसी स्कूल बस: बात दें कि सुबह 10 बजे से ही डाक बंगला पर जाम लगना शुरू हो गया था. लगभग 2 घंटो से ज्यादा बीत गया, लेकिन हालात जस के तस बनी रही. इस चिलचिलाती धूप में स्कूल बस, ऑटो, एंबुलेंस समेत कई अधिकारियों के गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. जिसके कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बढ़ते तापमान के साथ प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी विरोध बढ़ता दिख रहा है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील कर रही है.

पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई: पटना में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था से सबसे ज्यादा दिक्कत निजी स्कूलों के बच्चों को हुई. शहर में एक से तीन बजे तक शहर के सभी निजी स्कूलों में छुट्टी हो जाती है. प्रदर्शन के कारण स्कूल की सभी बसें जाम में फंसी रहीं. प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक डायवर्ट होने के चलते यहां पर जाम लग है. शहर में ट्रैफिक जाम से बिगड़े हालात से अभिभावक खासे चितित हुए. कई अभिभावक पैदल ही स्कूल पहुंच गए, लेकिन इसमें भी उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा. अभिभावक बच्चों को स्कूल से लेकर वाया विधानसभा चौक होकर पैदल निकले. चौड़ा मैदान से 103 की तरफ गए. लेकिन यहां पर भी सड़कें पूरी तरह जाम थीं. ऐसे में वे वापस लौटे तो कर्मचारियों की भीड़ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई थी.

राहगीरों को हो रही परेशानी: जाम में फंसे राहगीरों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि प्रदर्शन से सभी लोगों को परेशानी हो रही है. इस विरोध प्रदर्शन से लोग समय से रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पा रहे है, जिसके कारण लोगों की ट्रेन छूट रही है. तो वहीं कई लोग अपने कार्यालय समय से नहीं पहुंच पा रहे है. इस विरोध प्रदर्शन से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को उठना पड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें - बिहार के कई जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ें - 'हैलो... आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता हो रही है, गड़बड़ किया जा रहा है, जांचकर जल्दी एक्शन लीजिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.