पटना: बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है. कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, कोरोना के मामले को लेकर जेल प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. जेल प्रशासन ने नए कैदियों को अलग जेल में रखने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
बता दें कि बिहार में कुल 20 जेलों को चिन्हित किया गया है. इसमें नए कैदियों को रखा जाएगा. जेल प्रशासन के मुताबिक राज्य के 16 जेलों में पुरुष कैदी और 4 जेलों में महिला कैदियों को रखा जाएगा. जेल प्रशासन का मानना है कि अगर जेल में कोरोना संक्रमण पहुंच जाएगा तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा. इसलिए कैदियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है.
इन कारागृह में रखे जाएंगे कैदी
जेल प्रशासन ने बताया कि जेलों में कैदियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुरुष कैदियों को अब फुलवारी शरीफ, हिलसा उपकारा, मंडल कारा हाजीपुर, उपकारा बिक्रमगंज, मोतिहारी का दीवानी कारा, उपकारा बगहा, मंडल कारा गोपालगंज, उपकारा बेनीपुर, रोसरा बेनीपट्टी केंद्रीय कारा, पूर्णिया उपकारा, वीरपुर नवगछिया मंडल कारा, मुंगेर उपकारा और उपकारा दाउदनगर में नए पुरुष बंदियों को रखा जाएगा. साथ ही महिला बंदियों को रखने के लिए पटना सिटी, दलसिंहसराय मंडल कारा, लखीसराय उपकारा और दाउदनगर कारा को चिन्हित किया गया है. इसी जेलों में नई महिला कैदियों को रखा जाएगा.
परिजनों की कैदियों से मुलाकात पर पाबंदी
जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिजनों की कैदियों से मुलाकात पर पाबंदी लगाई है. जेल प्रशासन के मुताबिक नए कैदियों से संबंधित जिले के न्यायालयों में जरूरत के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें उपस्थित कराया जाएगा.