ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह को BJP के बाद JDU से ऑफर, जय कुमार सिंह ने कहा-जहां जाएंगे होगा स्वागत

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव के बयान के बाद से सियासत शुरू है. पहले बीजेपी ने जगदानंद सिंह को ऑफर दिया था और अब जदयू के नेता भी उन्हें ऑफर दे रहे हैं.

Jai Kumar
Jai Kumar
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 3:54 PM IST

पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव के बयान के बाद से सियासत शुरू है. पहले बीजेपी ने जगदानंद सिंह को ऑफर दिया था और अब जदयू के नेता भी उन्हें ऑफर दे रहे हैं. जदयू के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि जगदानंद सिंह का अपमान किया जा रहा है. उन्हें विचार करना चाहिए और जहां भी जाने का फैसला लेंगे उनका स्वागत होगा.

ये भी पढ़ें:- RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

जगदानंद सिंह पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जैसे लोगों की वजह से हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव की आज ये स्थिति है. जगदानंद सिंह सरीखे लोग पार्टी का नुकसान कर रहे हैं.

'रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ जिस प्रकार से व्यवहार किया गया, उसके बाद अब जगदानंद सिंह के साथ भी तेज प्रताप ने वही तरीका अपनाया है. इसको लेकर बयान बाजी भी हो रही है. तेज प्रताप का व्यवहार घोर निंदनीय है. असल में आरजेडी में दोनों भाइयों के बीच इगो का प्रॉब्लम है. जगदानंद सिंह के खिलाफ हमेशा हम लोग रहे हैं लेकिन कभी भी इस तरह से अपमानित करने वाली बात नहीं की. जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद यादव का साथ कभी नहीं छोड़ा. हमेशा आरजेडी को मजबूत करने के लिए ही काम करते रहे. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बेटे की तरफ से जिस प्रकार से अपमानजनक बात की गई, उसपर अब जगदानंद सिंह को विचार करना चाहिए. जिस विचारधारा से जगदानंद सिंह आते हैं, वो कहीं भी जाएंगे तो उनका स्वागत होगा.' -जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री, जदयू.

ये भी पढ़ें:- तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के मामले पर बोले मंगल पांडे- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी RJD, होगी टूट

आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का लगातार अपमान
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पहले भी रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया था, पार्टी के नेताओं ने भी उस समय इसपर आपत्ति जताई थी. अब जगदानंद सिंह को लेकर उन्होंने जिस प्रकार से बयान दिया है, इससे वो अब सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. हालांकि पार्टी के लोगों ने फिलहाल इस पर चुप्पी साधी है. अब देखना है कि जगदानंद सिंह बीजेपी और जदयू के तरफ से मिल रहे ऑफर पर क्या फैसला लेते हैं.

जगदानंद सिंह को BJP के बाद JDU से ऑफर, जय कुमार सिंह ने कहा-जहां जाएंगे होगा स्वागत

पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव के बयान के बाद से सियासत शुरू है. पहले बीजेपी ने जगदानंद सिंह को ऑफर दिया था और अब जदयू के नेता भी उन्हें ऑफर दे रहे हैं. जदयू के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि जगदानंद सिंह का अपमान किया जा रहा है. उन्हें विचार करना चाहिए और जहां भी जाने का फैसला लेंगे उनका स्वागत होगा.

ये भी पढ़ें:- RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

जगदानंद सिंह पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जैसे लोगों की वजह से हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव की आज ये स्थिति है. जगदानंद सिंह सरीखे लोग पार्टी का नुकसान कर रहे हैं.

'रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ जिस प्रकार से व्यवहार किया गया, उसके बाद अब जगदानंद सिंह के साथ भी तेज प्रताप ने वही तरीका अपनाया है. इसको लेकर बयान बाजी भी हो रही है. तेज प्रताप का व्यवहार घोर निंदनीय है. असल में आरजेडी में दोनों भाइयों के बीच इगो का प्रॉब्लम है. जगदानंद सिंह के खिलाफ हमेशा हम लोग रहे हैं लेकिन कभी भी इस तरह से अपमानित करने वाली बात नहीं की. जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद यादव का साथ कभी नहीं छोड़ा. हमेशा आरजेडी को मजबूत करने के लिए ही काम करते रहे. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बेटे की तरफ से जिस प्रकार से अपमानजनक बात की गई, उसपर अब जगदानंद सिंह को विचार करना चाहिए. जिस विचारधारा से जगदानंद सिंह आते हैं, वो कहीं भी जाएंगे तो उनका स्वागत होगा.' -जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री, जदयू.

ये भी पढ़ें:- तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के मामले पर बोले मंगल पांडे- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी RJD, होगी टूट

आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का लगातार अपमान
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पहले भी रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया था, पार्टी के नेताओं ने भी उस समय इसपर आपत्ति जताई थी. अब जगदानंद सिंह को लेकर उन्होंने जिस प्रकार से बयान दिया है, इससे वो अब सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. हालांकि पार्टी के लोगों ने फिलहाल इस पर चुप्पी साधी है. अब देखना है कि जगदानंद सिंह बीजेपी और जदयू के तरफ से मिल रहे ऑफर पर क्या फैसला लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.