पटना : खरमास के बाद आरजेडी को चुनौती देने वाले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू सांसद ललन सिंह के बयान पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हर भौंकने वाले को जवाब देना जरूरी नहीं.'
राबड़ी आवास में हुई बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भूपेंद्र यादव और ललन सिंह के बयानों पर सवाल किया गया. तो उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. वहीं, पार्टी में टूट की खबरों को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ने वालों का हाल बुरा हो जाता है. आप देख लीजिए आज किस स्थिति में पहुंच गए. चुनाव से पहले हमारे 7 विधायक तोड़े गए थे. अब क्या हाल हैं, देख लीजिए. अस्तित्व तक नहीं बचा है. हम नंबर वन पार्टी हैं, जनता की आवाज उठाएंगे.
आरजेडी का पलटवार
वहीं, आरजेडी ने ट्वीट करते हुए ललन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी ने लिखा अरुणाचल प्रदेश का हवाला देते हुए लिखा, 'जेडीयू को अरुणाचल प्रदेश में देखना चाहिए, किसकी पार्टी का विलय किसने किया है?'
-
ये जीजा जी की नहीं समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अरुणाचल प्रदेश में किसकी पार्टी का किसने विलय किया? https://t.co/up6UR6LWC6
">ये जीजा जी की नहीं समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 11, 2021
अरुणाचल प्रदेश में किसकी पार्टी का किसने विलय किया? https://t.co/up6UR6LWC6ये जीजा जी की नहीं समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 11, 2021
अरुणाचल प्रदेश में किसकी पार्टी का किसने विलय किया? https://t.co/up6UR6LWC6
पढ़ें ये भी खबर : खेसारी लाल यादव की फिल्म 'लिट्टी चोखा' जल्द होगी रिलीज