दानापुर: जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय का किया उद्धघाटन, कहा-तेजस्वी बनेंगे सीएम - राजद कार्यालय का उद्धघाटन
दानापुर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद प्रधान कार्यालय का उद्धघाटन किया. इस दौरान शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाना है.
पटना: दानापुर-बेली रोड में राजद महागठबंधन के प्रधान कार्यालय का उद्धघाटन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया. इस मौके पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
तेजस्वी को बनाना है मुख्यमंत्री
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री तेजस्वी को बनाना है. इसलिए दानापुर से राजद उमीदवार रीतलाल यादव को लालटेन पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं.
कई नेता रहे मौजूद
दानापुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके रीतलाल यादव को इस बार राजद ने टिकट देकर भरोसा जताया है. इस दौरान राजद नेता शिवानन्द तिवारी, जगदानंद सिंह सहित स्थानीय दानापुर के अन्य राजद नेता मौजूद रहे.