पटना: सशस्त्र सेना ज्वाइन करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. आईटीबीपी में कांस्टेबल के 186 पदों पर वैकेंसी (ITBP Recruitment for 186 Constable Posts) निकली है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने सहायक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 186 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- 'BJP को गिनती नहीं आती.. इसीलिए रोजगार पर अनाप शनाप बयान देती है'
आईटीबीपी में कांस्टेबल के 186 पदों पर वैकेंसी: आवेदन ऑनलाइन मोड में की जाएगी और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 81100 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना जरूरी है और इसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क 450 रुपये देना होगा.
ये भी पढ़ें: 425 लोगों को पटना में मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी रहे मौजूद