पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के 20 ठिकानों पर जर्दा और पान मसाले के 3 कारोबारियों पर आयकर विभाग (IT Raid In Bihar) के द्वारा बुधवार को छापामारी की गई थी. इस छापे में 1 करोड़ 33 लाख रुपए जप्त किये गये (1crore 33 lakh recovered in Raid) थे. उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को भी यह छापामारी जारी रह सकती है. आयकर विभाग के द्वारा जर्दा कारोबारियों के दुकान, गोदाम और घर पर छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- RJD अध्यक्ष लालू यादव के करीबी भोला यादव अरेस्ट, रेलवे भर्ती घोटाले में दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
3 पान मसाला कारोबारियों पर टैक्स चोरी का आरोप: मिल रही जानकारी के अनुसार तीनों कारोबारियों के यहां से कई कागजात भी जप्त किये गये हैं. इनमें सबसे ज्यादा कच्चा बिल बरामद हुआ है. कहीं ना कहीं इन कारोबारियों के द्वारा टैक्स बचाने को लेकर 'कच्चे बिल' पर ही कारोबार किया जा रहा था. इन ठिकानों पर करोड़ों रुपए के लेन देन के 'कच्चे बिल' मिले हैं.
1.33 करोड़ रुपए छापे में जब्त: आपको बता दें कि कई ब्रांडेड पान मसाला के उत्तर बिहार का सीएनएफ रखने वाले ग्रीन केसरी के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनसे मुजफ्फरपुर की केदारनाथ रोड स्थित लक्ष्मी निवास से 35 लाख रुपए मिले हैं. वहीं अनिल अग्रवाल के दरभंगा और राजेश अग्रवाल के मुजफ्फरपुर स्थित से घर, दुकान और गोदाम पर छापेमारी की गई जिसमें राजेश अग्रवाल के मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट स्थित आवास से एक करोड रुपय आयकर विभाग ने जप्त किया है. पटना के अग्रवाल बंधुओं की गया में भी पान मसाले की दुकान है. यहां भी सुबह से ही आयकर विभाग की टीम के द्वारा अकाउंट बुक, बिल समेत कागजात का सघन जांच किया गया.
जांच के बाद होगी जुर्माने की कार्रवाई: आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में सबसे खास तौर पर यह देखा गया है कि इनके द्वारा हवाला के पैसे का लेनदेन तो नहीं हुआ है. इन सभी कारोबारियों के यहां से कई कागजात जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग का अनुमान है कि इन लोगों के द्वारा टर्नओवर भी सही तरीके से नहीं दिखाया गया है. इससे आयकर रिटर्न दायर करने में व्यापक धांधली की जाती है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जांच पूरा होने के बाद जुर्माना के साथ टैक्स भी वसूला जाएगा.