ETV Bharat / state

झारखंड के कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह के पटना में पटेलनगर आवास पर IT का छापा

झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी (IT raid in Jharkhand) है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. अनूप सिंह के बेरमो और स्थित आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने रेड मारी है. पटना के पटेल नगर में झारखंड के बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की.

पटेलनगर आवास
पटेलनगर आवास
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 5:56 PM IST

पटनाः झारखंड में दो विधायकों के यहां इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर पर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. अनूप सिंह के पटना के पटेल नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. प्रदीप यादव 5 बार से पोड़ैयाहाट के विधायक हैं. इसके अलावा वो गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं. वर्तमान में प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के उपनेता हैं.

इसे भी पढ़ेंः धनशोधन मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में ईडी की छापेमारी

बोकारो में आईटी की रेडः बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. शुक्रवार सुबह सुबह इनकम टैक्स के अधिकारी बोकारो और पटना पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बेरमो स्थित आवास और पटना के पटेलनगर स्थित आवास में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विधायक कुमार जय मंगल, राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं.

सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैंः बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह सीएम हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं. कोलकाता में पैसे के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस के तीन विधायक को जेल जाना पड़ा था. उन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने ही मामला दर्ज कराया था. इस मामले में बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा है कि जो लोग भाजपा की नहीं सुनते हैं उनको टारगेट किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके रांची बेरमो और पटना आवास पर छापेमारी चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में अतिपिछड़ा आयोग का सर्वेक्षण जारी, मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी को सहयोग का दिया निर्देश

अनूप सिंह के करीबी के यहां भी दबिशः बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह के आवास से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले चर्चित कोल कारोबारी अजय सिंह के यहां इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे हैं. लेकिन कारोबारी के घर में नहीं रहने के कारण छापेमारी अभी तक नहीं शुरू की जा सकी है. छापेमारी करने आए अधिकारी ने बताया कि अभी तक छापेमारी शुरू नहीं की जा सकी है. सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर तैनात हैं. घर में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. कोल कारोबारी अजय सिंह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. जिस कारण इनकम टैक्स के अधिकारी दोनों ही जगह एक साथ छापेमारी कर रहे हैं.

"केंद्र सरकार के इशारे पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी की क्रोनोलॉजी बताती है कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का हिस्सा है. जो लोग भाजपा की बात नहीं मानते उनपर इस तरह की कार्रवाई होती है"-राजीव रंजन, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

पटनाः झारखंड में दो विधायकों के यहां इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर पर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. अनूप सिंह के पटना के पटेल नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. प्रदीप यादव 5 बार से पोड़ैयाहाट के विधायक हैं. इसके अलावा वो गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं. वर्तमान में प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के उपनेता हैं.

इसे भी पढ़ेंः धनशोधन मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में ईडी की छापेमारी

बोकारो में आईटी की रेडः बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. शुक्रवार सुबह सुबह इनकम टैक्स के अधिकारी बोकारो और पटना पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बेरमो स्थित आवास और पटना के पटेलनगर स्थित आवास में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विधायक कुमार जय मंगल, राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं.

सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैंः बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह सीएम हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं. कोलकाता में पैसे के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस के तीन विधायक को जेल जाना पड़ा था. उन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने ही मामला दर्ज कराया था. इस मामले में बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा है कि जो लोग भाजपा की नहीं सुनते हैं उनको टारगेट किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके रांची बेरमो और पटना आवास पर छापेमारी चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में अतिपिछड़ा आयोग का सर्वेक्षण जारी, मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी को सहयोग का दिया निर्देश

अनूप सिंह के करीबी के यहां भी दबिशः बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह के आवास से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले चर्चित कोल कारोबारी अजय सिंह के यहां इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे हैं. लेकिन कारोबारी के घर में नहीं रहने के कारण छापेमारी अभी तक नहीं शुरू की जा सकी है. छापेमारी करने आए अधिकारी ने बताया कि अभी तक छापेमारी शुरू नहीं की जा सकी है. सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर तैनात हैं. घर में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. कोल कारोबारी अजय सिंह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. जिस कारण इनकम टैक्स के अधिकारी दोनों ही जगह एक साथ छापेमारी कर रहे हैं.

"केंद्र सरकार के इशारे पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी की क्रोनोलॉजी बताती है कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का हिस्सा है. जो लोग भाजपा की बात नहीं मानते उनपर इस तरह की कार्रवाई होती है"-राजीव रंजन, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.