ETV Bharat / state

VIP का आईटी सेल है काफी सक्रिय, पार्टी की विचारधारा जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास - चुनाव को लेकर वीआईपी की आईटी सेल एक्टिव

विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में वीआईपी का आईटी सेल काफी सक्रिय है. पार्टी के कार्यकर्ता हरेक विधानसभा क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, इन आईटी सेल के जरिए लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

IT cell of VIP active regarding bihar assembly election
IT cell of VIP active regarding bihar assembly election
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:58 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी कर ली है. हालांकि कोरोना काल के कारण सभी दल अपने-अपने आईटी सेल को काफी मजबूत कर लिए हैं. इस चुनाव में सभी पार्टियों के आईटी सेल काफी सक्रिय भूमिका में है. इसी कड़ी में वीआईपी का आईटी सेल भी काफी सक्रिय है.

पटना के फ्रेजर रोड स्थित वीआईपी दफ्तर में इन दिनों आईटी सेल की एक स्पेशल टीम काम कर रही है. जिसमें सभी जिले और विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए अलग-अलग टेबल लगे हुए हैं. सभी टेबलों पर आईटी सेल की टीम पार्टी की मजबूती के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रही है.

IT cell of VIP active regarding bihar assembly election
वीआईपी का आईटी सेल

पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही
विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा लगातार आईटी सेल पर नजर बनाए हुए हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी के तरफ से किए जाने वाले पोस्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ढाई महीने पहले ही की गई तैयारी
वीआईपी के आईटी सेल के बारे में राजीव मिश्रा ने बताया कि इन आईटी सेल के जरिए लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि हमने इसकी तैयारी ढाई महीने पहले ही कर लिया था. वहीं, पार्टी की ओर से आईटी सेल से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गई है और एक वर्कशॉप भी कराया गया. जिसमें बताया गया कि जनता तक किस प्रकार से मैसेज को पहुंचाना है.

IT cell of VIP active regarding bihar assembly election
राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीआईपी

चुनाव में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम
इसके अलावा राजीव मिश्रा ने बताया कि वीआईपी की आईटी सेल की टीम पार्टी के 11 सीटों के लिए काम करने के साथ ही एनडीए को मजबूती देने के लिए सभी 243 सीटों पर काम कर रही है. पार्टी 243 सीटों पर नजर बनाई हुई है और लगातार एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में कैंपेन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग की ओर से रैली की अनुमति मिल चुकी है. फिर भी पहले की तरह रैली होने की संभावना नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरसह पालन किया जाएगा. इसीलिए चुनाव में न्यू मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी कर ली है. हालांकि कोरोना काल के कारण सभी दल अपने-अपने आईटी सेल को काफी मजबूत कर लिए हैं. इस चुनाव में सभी पार्टियों के आईटी सेल काफी सक्रिय भूमिका में है. इसी कड़ी में वीआईपी का आईटी सेल भी काफी सक्रिय है.

पटना के फ्रेजर रोड स्थित वीआईपी दफ्तर में इन दिनों आईटी सेल की एक स्पेशल टीम काम कर रही है. जिसमें सभी जिले और विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए अलग-अलग टेबल लगे हुए हैं. सभी टेबलों पर आईटी सेल की टीम पार्टी की मजबूती के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रही है.

IT cell of VIP active regarding bihar assembly election
वीआईपी का आईटी सेल

पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही
विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा लगातार आईटी सेल पर नजर बनाए हुए हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी के तरफ से किए जाने वाले पोस्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ढाई महीने पहले ही की गई तैयारी
वीआईपी के आईटी सेल के बारे में राजीव मिश्रा ने बताया कि इन आईटी सेल के जरिए लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि हमने इसकी तैयारी ढाई महीने पहले ही कर लिया था. वहीं, पार्टी की ओर से आईटी सेल से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गई है और एक वर्कशॉप भी कराया गया. जिसमें बताया गया कि जनता तक किस प्रकार से मैसेज को पहुंचाना है.

IT cell of VIP active regarding bihar assembly election
राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीआईपी

चुनाव में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम
इसके अलावा राजीव मिश्रा ने बताया कि वीआईपी की आईटी सेल की टीम पार्टी के 11 सीटों के लिए काम करने के साथ ही एनडीए को मजबूती देने के लिए सभी 243 सीटों पर काम कर रही है. पार्टी 243 सीटों पर नजर बनाई हुई है और लगातार एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में कैंपेन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग की ओर से रैली की अनुमति मिल चुकी है. फिर भी पहले की तरह रैली होने की संभावना नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरसह पालन किया जाएगा. इसीलिए चुनाव में न्यू मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.