ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन को महिला कांस्टेबल से पहनाई थी हथकड़ी... लालू के खिलाफ ताल ठोकने वाले IPS बने BSF के नए ADG - patna update news

बिहार में कार्यरत 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी यानी राजविंदर सिंह भट्टी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम करेंगे. वे बीएसएफ के नए एडीजी बने हैं. पढ़ें पूरी खबर...

IPS Rajwinder Singh Bhatti
IPS Rajwinder Singh Bhatti
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:48 PM IST

पटना: बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर राजविंदर सिंह भट्टी ( IPS Rajwinder Singh Bhatti ) अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति ( Central Deputation ) पर काम करेंगे. आईपीएस भट्टी फिलहाल बिहार में विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल ( Director General ) पद पर कार्यरत हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनको सीमा सुरक्षा बल (Border Security force) के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद सौंपा गया है.

बता दें कि आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. बिहार कैडर होने की वजह से उन्होंने बिहार के कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटायी है. कानून -व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव उन्होंने प्रयास किया. आरएस भट्टी को बिहार में बहुत ही कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. जो कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बड़े -बड़े रंगबाज, अपराधियों, बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप

जानकारी के अनुसार, उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों की गिरफ्तार करने में प्रमुख योगदान दिया है. शायद यही कारण था कि साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लाया गया था. उन्हें सिवान में डीआईजी के रूप में पदभार सौंपा गया था.

बताया जाता है कि सिवान के तत्कालीन सांसद और बहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करना के लिए जो योजना बनी थी, उसे आरएस भट्टी ने ही अंजाम दिया था. उस वक्त भट्टी तत्कालीन एसएसपी सह डीआईजी पद पर कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें- FACEBOOK पर 12... INSTA पर 6 अकाउंट... MMS भी हो चुका है वायरल... ऐसी है पटना की 'लुटेरी Girlfriend'

आईपीएस भट्टी ने ही बिजली चोरी के मामले में पांच सदस्यों की टीम बनाकर शहाबुद्दीन के दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था, महिला कांस्टेबल गौरी कुमारी के हाथों हथकड़ी पहनाकर चर्चा में आ गए. उन्होंने शहाबुद्दीन को दिल्ली से बिहार लाने के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर से लेकर जाने की गुप्त योजना बनाई थी.

बता दें कि उस वक्त बिहार में राबड़ी देवी की सरकार थी और लालू यादव की परोक्ष तौर पर सरकार चलती थी. शहाबुद्दीन लालू यादव के बेहद खास थे. कहा तो ये भी जाता है कि उस वक्त शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के कारण आईपीएस भट्टी का दिल्ली तबादला करवा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- खुलासा: कारपेंटर ही निकला गुलाबबाग व्यवसायी के घर में लूटकांड का मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि आईपीएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दो बार सीबीआई में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा वे एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में चीफ विजिलेंस ऑफिसर (CVO) के तौर पर काम कर चुके हैं. 21 अक्टूबर 2019 को वापस बिहार आ गए थे. लेकिन अब माना जा रहा है कि साल 2025 तक जब आईपीएस भट्टी सेवानिवृत होंगे, तब तक वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में ही रहेंगे.

पटना: बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर राजविंदर सिंह भट्टी ( IPS Rajwinder Singh Bhatti ) अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति ( Central Deputation ) पर काम करेंगे. आईपीएस भट्टी फिलहाल बिहार में विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल ( Director General ) पद पर कार्यरत हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनको सीमा सुरक्षा बल (Border Security force) के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद सौंपा गया है.

बता दें कि आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. बिहार कैडर होने की वजह से उन्होंने बिहार के कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटायी है. कानून -व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव उन्होंने प्रयास किया. आरएस भट्टी को बिहार में बहुत ही कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. जो कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बड़े -बड़े रंगबाज, अपराधियों, बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप

जानकारी के अनुसार, उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों की गिरफ्तार करने में प्रमुख योगदान दिया है. शायद यही कारण था कि साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लाया गया था. उन्हें सिवान में डीआईजी के रूप में पदभार सौंपा गया था.

बताया जाता है कि सिवान के तत्कालीन सांसद और बहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करना के लिए जो योजना बनी थी, उसे आरएस भट्टी ने ही अंजाम दिया था. उस वक्त भट्टी तत्कालीन एसएसपी सह डीआईजी पद पर कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें- FACEBOOK पर 12... INSTA पर 6 अकाउंट... MMS भी हो चुका है वायरल... ऐसी है पटना की 'लुटेरी Girlfriend'

आईपीएस भट्टी ने ही बिजली चोरी के मामले में पांच सदस्यों की टीम बनाकर शहाबुद्दीन के दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था, महिला कांस्टेबल गौरी कुमारी के हाथों हथकड़ी पहनाकर चर्चा में आ गए. उन्होंने शहाबुद्दीन को दिल्ली से बिहार लाने के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर से लेकर जाने की गुप्त योजना बनाई थी.

बता दें कि उस वक्त बिहार में राबड़ी देवी की सरकार थी और लालू यादव की परोक्ष तौर पर सरकार चलती थी. शहाबुद्दीन लालू यादव के बेहद खास थे. कहा तो ये भी जाता है कि उस वक्त शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के कारण आईपीएस भट्टी का दिल्ली तबादला करवा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- खुलासा: कारपेंटर ही निकला गुलाबबाग व्यवसायी के घर में लूटकांड का मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि आईपीएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दो बार सीबीआई में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा वे एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में चीफ विजिलेंस ऑफिसर (CVO) के तौर पर काम कर चुके हैं. 21 अक्टूबर 2019 को वापस बिहार आ गए थे. लेकिन अब माना जा रहा है कि साल 2025 तक जब आईपीएस भट्टी सेवानिवृत होंगे, तब तक वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में ही रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.