पटना: दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई ने एक विशेष जांच टीम का गठन भी कर दिया है. जांच टीम में गया जिला के टिकारी की रहने वाली तेजतर्रार सीबीआई आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद भी शामिल हैं.
बता दें की आईपीएस नुपुर प्रसाद सीबीआई की तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जानी जाती है. नुपुर टिकारी के सलेमपुर गांव निवासी इंदुभूषण प्रसाद की इकलौती बेटी हैं. फिलाहल नुपुर सीबीआई में बतौर एसपी के पद पर कार्यरत हैं. सुशांत केस का जिम्मा मिलने के बाद नुपूर प्रसाद के गांव में खुशी का माहौल है. वहीं, सुशांत के फैन्स को भी न्याय की उम्मीद जाता रहे हैं.
2007 बैच की आपीएस ऑफिसर है नुपुर प्रसाद
टिकारी के सलेमपुर गांव की रहने वाली नुपुरप्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आपीएस है. नुपुर दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी है. नुपुर की नियुक्ती सीबीआई में बीते साल की गई थी. सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई ने जो टीम का गठन किया है. उसमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर और केस का सुपरविजन 2004 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर करेंगी.
नुपुर के गांव में खुशी का माहौल
सुशांत केस की जांच का जिम्मा मिलने के बाद नुपुर के गांव में खुशी का माहौल है. गांव में ही रहने वाले नुपुर के चाचा नंदू सिन्हा ने ने कहा कि उनकी बेटी कब देखते-देखते बड़ी हो गई कुछ पता ही नहीं चला. उन्होंने बताया कि नुपुर बचपन से ही स्वभाव में शांत और तेजतर्रार थी. नुपुर के परिजनों ने उम्मीद जताई की अब सुशांत केस को जल्द ही नुपुर अपनी कौशल और बुद्धिमता सुलझा लेगी.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि सुशांत ने बीते 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना काे राजीव नगर थाने में सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होते ही बिहरी पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच गतिरोध भी देखने को मिला था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने केस की जांच की सिफारिश सीबीआई से की थी. जिसेक बाद अब सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है.