ETV Bharat / state

एडी सिंह के राज्यसभा जाने पर पूर्व DGP अभयानंद ने खुद को 'सुपर-30' से किया अलग, बताई ये वजह

'अभयानंद सुपर-30' के स्पॉन्सर अमरेंद्रधारी सिंह के आरजेडी से राज्यसभा के लिए नामाकंन दर्ज करने के बाद पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को 'अभयानंद सुपर-30' से अलग करने का ऐलान किया है. उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक पर दी.

पूर्व डीजीपी अभयानंद
पूर्व डीजीपी अभयानंद
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:12 PM IST

पटना: आरजेडी कोटे से अमरेंद्रधारी सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए पर्चा भरा. इसके बाद आईपीएस अधिकारी अभयानंद ने खुद को 'अभियानंद सुपर-30' से अलग कर लिया है. दरअसल, अमरेंद्रधारी सिंह 'अभयानंद सुपर-30' के स्पॉन्सर हैं. लेकिन, अब उन्होंने राजनीति की राह अपनाई है.

फेसबुक पर लिखा पोस्ट
पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को 'अभयानंद सुपर-30' से अलग करने से जुड़ी जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'मैं मूलतः एक शिक्षक हूं और अपने जीवनकाल में जब कभी भी किसी ने मेरी सेवा लेनी चाही, मैंने कभी ना नहीं की. लेकिन, इस शर्त के साथ कि सहयोगी कहीं से भी मेरे नाम का कोई राजनीतिक उपयोग नहीं करेंगे. अभयानंद सुपर 30 के कर्ताधर्ता अब एक राजनीतिक दल के साथ परोक्ष रूप से जुड़ गए हैं. फिर इस स्थिति में चल रहे ‘अभयानंद सुपर-30’ के नाम से खुद का नाम हटा रहा हूं.'

PATNA
पूर्व डीजीपी अभयानंद ने लिखा फेसबुक पोस्ट

ये भी पढ़ें: कौन हैं RJD के राज्यसभा उम्मीदवार एडी सिंह, जिन्हें पार्टी MLA भी नहीं जानते

किसी और नाम से जाना जाएगा 'अभयानंद सुपर-30'

बता दें कि आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवार अमरेंद्रधारी सिंह ही 'अभयानंद सुपर-30' के कर्ताधर्ता हैं, लेकिन अब उन्होंने पॉलिटिक्स का रूख किया है तो अभयानंद ने सुपर-30 से अपना नाम हटा लिया है. ऐसे में अब 'अभयानंद सुपर-30' संभवत: किसी और नाम से जाना जाएगा.

पटना: आरजेडी कोटे से अमरेंद्रधारी सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए पर्चा भरा. इसके बाद आईपीएस अधिकारी अभयानंद ने खुद को 'अभियानंद सुपर-30' से अलग कर लिया है. दरअसल, अमरेंद्रधारी सिंह 'अभयानंद सुपर-30' के स्पॉन्सर हैं. लेकिन, अब उन्होंने राजनीति की राह अपनाई है.

फेसबुक पर लिखा पोस्ट
पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को 'अभयानंद सुपर-30' से अलग करने से जुड़ी जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'मैं मूलतः एक शिक्षक हूं और अपने जीवनकाल में जब कभी भी किसी ने मेरी सेवा लेनी चाही, मैंने कभी ना नहीं की. लेकिन, इस शर्त के साथ कि सहयोगी कहीं से भी मेरे नाम का कोई राजनीतिक उपयोग नहीं करेंगे. अभयानंद सुपर 30 के कर्ताधर्ता अब एक राजनीतिक दल के साथ परोक्ष रूप से जुड़ गए हैं. फिर इस स्थिति में चल रहे ‘अभयानंद सुपर-30’ के नाम से खुद का नाम हटा रहा हूं.'

PATNA
पूर्व डीजीपी अभयानंद ने लिखा फेसबुक पोस्ट

ये भी पढ़ें: कौन हैं RJD के राज्यसभा उम्मीदवार एडी सिंह, जिन्हें पार्टी MLA भी नहीं जानते

किसी और नाम से जाना जाएगा 'अभयानंद सुपर-30'

बता दें कि आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवार अमरेंद्रधारी सिंह ही 'अभयानंद सुपर-30' के कर्ताधर्ता हैं, लेकिन अब उन्होंने पॉलिटिक्स का रूख किया है तो अभयानंद ने सुपर-30 से अपना नाम हटा लिया है. ऐसे में अब 'अभयानंद सुपर-30' संभवत: किसी और नाम से जाना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.