ETV Bharat / state

निलंबित आईपीएस आदित्य कुमार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जानें किस मामले में FIR किया रद्द - ईटीवी भारत बिहार

कहते हैं अगर मुसीबत के वक्त छोटी सी भी राहत मिलती है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. कुछ ऐसा ही हाल निलंबित आईपीएस आदित्य कुमार के साथ हुआ है. आज वह राहत की सांस ले रहे होंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 5:22 PM IST

पटना : जेल में बंद निलंबित आईपीएस आदित्य कुमार को पटना हाईकोर्ट ने फतेहपुर शराब कांड में बड़ी राहत देते हुए उनके विरुद्ध मामले को खत्म कर दिया है. जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने आदित्य कुमार के विरुद्ध फतेहपुर शराब कांड में दायर प्राथमिकी को रद्द कर दिया. इस मामले में आदित्य कुमार की ओर से पटना हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गयी थी, जिस पर कल (बुधवार) सुनवाई हुई. आज इस मामले पर हाईकोर्ट का आदेश आया.

आदित्य कुमार को हाईकोर्ट से राहत : आदित्य कुमार के अधिवक्ता एसडी संजय ने बताया कि फतेहपुर शराब कांड की रिपोर्ट में पुलिस मुख्यालय की ओर से जो रिपोर्ट आया है, उसमें इसे मिस्टेक ऑफ लॉ कहा गया है. उसमें ये भी कहा गया कि उनके ऊपर कोई मामला नहीं बनता है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जो क्लोजर रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया, उसके आधार पर कोर्ट ने भी माना कि आदित्य कुमार के ऊपर इस मामले में कोई केस नहीं बनता है. गौरतलब है कि इस मामले में आदित्य कुमार को अग्रिम जमानत मिली हुई है.

चीफ जस्टिस के नाम पर DGP को फोन : उल्लेखनीय है कि इसी शराब कांड मामले को खत्म कराने के लिए आदित्य कुमार पर पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के नाम पर राज्य के पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को व्हाट्सएप काल करने का आरोप लगा था. इस मामले में पूर्व डीजीपी के बयान पर आर्थिक अपराध इकाई ने आदित्य कुमार के विरुद्ध पिछले वर्ष एफआईआर दर्ज किया था.

जेल में बंद हैं आदित्य कुमार : अग्रिम जमानत के लिए आदित्य कुमार ने निचली अदालत, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की, लेकिन कहीं से उन्हें राहत नहीं मिली. 5 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पटना के सिविल कोर्ट के समक्ष उन्होंने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद से वे पटना के बेउर जेल में बंद है.

पटना : जेल में बंद निलंबित आईपीएस आदित्य कुमार को पटना हाईकोर्ट ने फतेहपुर शराब कांड में बड़ी राहत देते हुए उनके विरुद्ध मामले को खत्म कर दिया है. जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने आदित्य कुमार के विरुद्ध फतेहपुर शराब कांड में दायर प्राथमिकी को रद्द कर दिया. इस मामले में आदित्य कुमार की ओर से पटना हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गयी थी, जिस पर कल (बुधवार) सुनवाई हुई. आज इस मामले पर हाईकोर्ट का आदेश आया.

आदित्य कुमार को हाईकोर्ट से राहत : आदित्य कुमार के अधिवक्ता एसडी संजय ने बताया कि फतेहपुर शराब कांड की रिपोर्ट में पुलिस मुख्यालय की ओर से जो रिपोर्ट आया है, उसमें इसे मिस्टेक ऑफ लॉ कहा गया है. उसमें ये भी कहा गया कि उनके ऊपर कोई मामला नहीं बनता है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जो क्लोजर रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया, उसके आधार पर कोर्ट ने भी माना कि आदित्य कुमार के ऊपर इस मामले में कोई केस नहीं बनता है. गौरतलब है कि इस मामले में आदित्य कुमार को अग्रिम जमानत मिली हुई है.

चीफ जस्टिस के नाम पर DGP को फोन : उल्लेखनीय है कि इसी शराब कांड मामले को खत्म कराने के लिए आदित्य कुमार पर पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के नाम पर राज्य के पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को व्हाट्सएप काल करने का आरोप लगा था. इस मामले में पूर्व डीजीपी के बयान पर आर्थिक अपराध इकाई ने आदित्य कुमार के विरुद्ध पिछले वर्ष एफआईआर दर्ज किया था.

जेल में बंद हैं आदित्य कुमार : अग्रिम जमानत के लिए आदित्य कुमार ने निचली अदालत, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की, लेकिन कहीं से उन्हें राहत नहीं मिली. 5 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पटना के सिविल कोर्ट के समक्ष उन्होंने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद से वे पटना के बेउर जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें :-

IPS आदित्य कुमार ने पटना सिविल कोर्ट में किया सरेंडर, एक क्लिक में जानें अबतक क्या-क्या हुआ

Patna High Court: चीफ जस्टिस बनकर IPS आदित्य के पक्ष में DGP से दबाव बनाने वाले आरोपी अभिषेक को जमानत

​​IPS Aditya Kumar : पूर्व SSP आदित्य कुमार को नहीं मिली राहत, कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.