पटनाः कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station Patna) की पीएनडी कॉलोनी में कचरे से मिले राइफल, बंदूक और पिस्टल में इस्तेमाल होने वाले खोखे के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज (Investigation of recovered shells) कर लिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच भी शुरू हो गई है. पुलिस आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना में कूड़े के ढेर से मिला 127 खोखा, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जांच में पता चला है कि सभी खोखे हर्ष फायरिंग में चलायी गई गोलियों के हैं.
प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खोखे को विनष्ट किया जाता है. इस तरह से किसी प्लास्टिक में पैक कर फेंका नहीं जाता है. कचरे से मिले 127 खोखे की जांच की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले पर कोतवाली थाना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: डबल मर्डर केस में अनंत सिंह बरी, लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा
पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि अगर यह लाइसेंसी है तो कचरे में इस तरह से किसने फेंक दिया और अगर गैर लाइसेंसी हथियार के हैं, तो किसने इतनी सारी फायरिंग कर खोखे को कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP