नई दिल्ली/पटनाः 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत सहित दुनिया के कई देशों में मनाया जा रहा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी अपने आवास पर योग करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक उन्होंने योग किया. वहीं, उन्होंने बिहार सहित पूरे देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘घर पर योग व परिवार के साथ योग’ है. बता दें 2015 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को संबोधित किया है और कई अहम बातें कही हैं.
योग से बढ़ती है रोग और प्रतिरोधक क्षमता
वहीं, अश्विनी कुमार चौबे ने देशवासियों से अपील की है कि हर दिन योग जरुर करें क्योंकि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में हैं. ऐसे में योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है. नियमित योग से रोग और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, आत्मबल बढ़ता है और तन मन स्वस्थ रहता है.