ETV Bharat / state

देश में पहली बार 22 मार्च से संग्रहालय बिनाले का आयोजन, बिहार म्यूजियम करेगा मेजबानी

देश में पहली बार संग्रहालय बिनाले का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन पटना स्थित बिहार म्यूजियम में किया जाएगा. आगामी 22 मार्च से शुरू होने वाले इस आयोजन में देश के कुल 13 संग्रहालय हिस्सा लेंगे. वहीं, कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन सहित अन्य मंत्री और विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 4:16 PM IST

पटना: कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद अब बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी में भी मार्च महीने में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. देश में पहली बार संग्रहालय बिनाले का आयोजन किया जाएगा. जिसकी मेजबानी बिहार संग्रहालय करेगा. यह आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शुरुआती 2 दिन के कार्यक्रम का आयोजन संग्रहालय परिसर में सामाजिक दूरी बनाते हुए किया जाएगा. उसके अगले 5 दिन का कार्यक्रम विश्व स्तर पर वर्चुअल रूप में किया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन सहित अन्य मंत्री और विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार आलोक रंजन पहुंचे बिहार म्यूजियम, लिया जायजा

देश के कुल 13 संग्रहालय लेंगे हिस्सा
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय के साथ भारत के 13 संग्रहालय हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार भारत के छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय मुंबई, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली, मॉडर्न आर्ट गैलरी बैंगलोर, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, बिहार संग्रहालय सहित अन्य संग्रहालय हिस्सा लेंगे. वहीं, इस सम्मेलन में जर्मनी, फ्रांस ,भारत, इटली, स्पेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, यूके और यूएस के वक्ता वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:बिहार म्यूजियम में लाइब्रेरी की तर्ज पर स्टडी रूम की शुरुआत, लेकिन किताबें नदारद

देश के संग्राहलयों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है उद्देश्य
इस बिनाले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सभी प्रमुख संग्रहालय के इतिहास और कलाकृतियों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए. देश और दुनिया के लोग भारत के संग्रहालय और उस में उपलब्ध कलाकृतियों से अवगत हो सकें. बता दें कि यह कार्यक्रम बीते साल आयोजित किया जाना था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोजन को टाल दिया गया था. जिसे अब आगामी 22 मार्च से आयोजित किया जाएगा.

पटना: कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद अब बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी में भी मार्च महीने में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. देश में पहली बार संग्रहालय बिनाले का आयोजन किया जाएगा. जिसकी मेजबानी बिहार संग्रहालय करेगा. यह आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शुरुआती 2 दिन के कार्यक्रम का आयोजन संग्रहालय परिसर में सामाजिक दूरी बनाते हुए किया जाएगा. उसके अगले 5 दिन का कार्यक्रम विश्व स्तर पर वर्चुअल रूप में किया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन सहित अन्य मंत्री और विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार आलोक रंजन पहुंचे बिहार म्यूजियम, लिया जायजा

देश के कुल 13 संग्रहालय लेंगे हिस्सा
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय के साथ भारत के 13 संग्रहालय हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार भारत के छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय मुंबई, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली, मॉडर्न आर्ट गैलरी बैंगलोर, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, बिहार संग्रहालय सहित अन्य संग्रहालय हिस्सा लेंगे. वहीं, इस सम्मेलन में जर्मनी, फ्रांस ,भारत, इटली, स्पेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, यूके और यूएस के वक्ता वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:बिहार म्यूजियम में लाइब्रेरी की तर्ज पर स्टडी रूम की शुरुआत, लेकिन किताबें नदारद

देश के संग्राहलयों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है उद्देश्य
इस बिनाले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सभी प्रमुख संग्रहालय के इतिहास और कलाकृतियों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए. देश और दुनिया के लोग भारत के संग्रहालय और उस में उपलब्ध कलाकृतियों से अवगत हो सकें. बता दें कि यह कार्यक्रम बीते साल आयोजित किया जाना था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोजन को टाल दिया गया था. जिसे अब आगामी 22 मार्च से आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.