पटना: इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नर्सिंग स्टाफ के साथ इंटर्न मेडिकल छात्र ने मारपीट की. इसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल प्रशासन को स्थानीय पुलिस बल को बुलाना पड़ा. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक बुलाई.
इस बैठक में अस्पताल प्रबंधन के सभी लोगों के ही नर्सिंग मेडिकल स्टाफ और इंटर मेडिकल छात्रों को भी बुलाया गया. बैठक के बाद अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि इंटर मेडिकल छात्र दोषी पाया गया और उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
इंटर्न पर मारपीट का आरोप
इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नर्सिंग स्टाफ ने इस घटना के विरोध में अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया. नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि इंटर्न मेडिकल स्टूडेंट्स ने उनकी पिटाई की है. इस हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आईजीआईएमएस प्रबंधन आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ को समझाने की कोशिश में जुटा हुआ है और इसको लेकर कार्रवाई की बात भी कही गई है.
जांच के लिए गठित की गई टीम
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इंटर्न मेडिकल छात्र ने पहले नर्सिंग स्टाफ से बहस की थी. जब बहस को सुलझाने की कोशिश की गई तो उसी दौरान नर्सिंग स्टाफ के साथ इंटर्न छात्र ने बदसलूकी की. मामला जब अस्पताल प्रशासन के पास पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन ने एक बैठक की, जिसमें दोनों पक्ष से बात की गई. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि गलती करने वाले छात्र को तत्काल सस्पेंड कर दिया जाए. इसके साथ ही एक जांच कमेटी बना दी गई है जो मामले की पूरी छानबीन कर रिपोर्ट देगी.