ETV Bharat / state

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:09 AM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है. जहां कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. आज परीक्षा के पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा है. पढ़ें पूरी खबर..

etv bharat
परीक्षा शुरू

पटना: बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा (BSEB Exam 2022) मंगलवार से शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग का दावा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं. पटना में इंटरमीडिएट की परीक्षा (Intermediate Exam in Patna) को बेहतर तरीके से कराने के लिए मसौढ़ी एसडीएम ने सभी दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और अहम निर्देश दिए थे. आगामी 14 फरवरी तक 2 पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी लड़कियों के लिए ही सेंटर बने हैं. जहां 2,451 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

करोना काल के दौर में बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, जो आगामी 14 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. करोना गाइडलाइन को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर मास्क अनिवार्य रूप से कर दिया गया है. वहीं, धारा 144 लागू करते हुए सेंटर के आसपास के सभी फोटो स्टेट, मोबाइल, सरकारी की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर के अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी, स्टैटिक पदाधिकारी के अलावा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कल से 1471 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

मसौढ़ी अनुमंडल के पन्नु लाल महाविद्यालय, बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय, श्रीमती गिरिजा कुमार उच्च विद्यालय, एसएमडी कॉलेज, शहीद रामानंद राम गोविंद सिंह महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सिर्फ लड़कियों के लिए ही परीक्षा केंद्र बने हैं और 2,451 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनने के लिए छूट दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता तैयार, छात्रों से चिट मिली तो नपेंगे वीक्षक

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के पहले दिन पहली पाली में विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें राज्य भर में कुल 4,52,810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें कुल 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी पाली में ही वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी, कदाचार मुक्त और कढ़ाई के साथ आयोजन कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रतिबद्ध है. आनंद किशोर ने सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील रहेंगे. इसके साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करने का निर्देश देंगे. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के रेडियस में धारा 144 लागू रहेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा (BSEB Exam 2022) मंगलवार से शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग का दावा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं. पटना में इंटरमीडिएट की परीक्षा (Intermediate Exam in Patna) को बेहतर तरीके से कराने के लिए मसौढ़ी एसडीएम ने सभी दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और अहम निर्देश दिए थे. आगामी 14 फरवरी तक 2 पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी लड़कियों के लिए ही सेंटर बने हैं. जहां 2,451 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

करोना काल के दौर में बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, जो आगामी 14 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. करोना गाइडलाइन को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर मास्क अनिवार्य रूप से कर दिया गया है. वहीं, धारा 144 लागू करते हुए सेंटर के आसपास के सभी फोटो स्टेट, मोबाइल, सरकारी की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर के अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी, स्टैटिक पदाधिकारी के अलावा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कल से 1471 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

मसौढ़ी अनुमंडल के पन्नु लाल महाविद्यालय, बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय, श्रीमती गिरिजा कुमार उच्च विद्यालय, एसएमडी कॉलेज, शहीद रामानंद राम गोविंद सिंह महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सिर्फ लड़कियों के लिए ही परीक्षा केंद्र बने हैं और 2,451 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनने के लिए छूट दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता तैयार, छात्रों से चिट मिली तो नपेंगे वीक्षक

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के पहले दिन पहली पाली में विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें राज्य भर में कुल 4,52,810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें कुल 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी पाली में ही वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी, कदाचार मुक्त और कढ़ाई के साथ आयोजन कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रतिबद्ध है. आनंद किशोर ने सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील रहेंगे. इसके साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करने का निर्देश देंगे. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के रेडियस में धारा 144 लागू रहेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.