पटना: बिहार सरकार इन दिनों काफी एक्टिव है. सरकार के सभी नवनिर्वाचित मंत्री भी काफी एक्टिव दिख रहे हैं. बिहार में उद्योग को लेकर और रोजगार को लेकर विपक्ष ने भी कई सवाल उठाए और सरकार भी लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की.
नए उद्योग लाने पर हुई चर्चा
बैठक में उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन, गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से बिहार में औद्योगिक वातावरण का निर्माण करने के लिए नए उद्योग लाने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में लगाए जाएंगे 30 हजार सोलर पंप, किसानों को 75% सब्सिडी देने की तैयारी
रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण
साथ ही बिहार में चीनी, एथेनॉल एवं खड़सारी गुड़ का उद्योग बढ़ाने और नए उद्योग लगाने पर भी चर्चा हुई. इससे बिहार वासियों को लाभ तो होगा साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके.