पटना: मंगलवार के दिन राजधानी पटना के मगध महिला कॉलेज में बीए के नए बैच की छात्राओं का इंडक्शन मीट आयोजित किया गया. यह इंडक्शन मीट दो सत्र में आयोजित किया गया, जिसमें पहले सत्र में ह्यूमैनिटीज की छात्राओं को बुलाया गया और दूसरे सत्र में सोशल साइंस की छात्राओं को बुलाया गया. इस दौरान प्राचार्य ने महाविद्यालय के नियमों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन के तहत जिस नए नियम के तहत क्लासेज चलाए जाएंगे. उसके बारे में भी जानकारी दी गई.
मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य शशि शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का स्वर्णिम दौर है और सभी छात्राओं के जीवन में यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि इस समय का सदुपयोग करने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि जो समय बीत जाता है. वह दोबारा नहीं वापस आता. इसके अलावा प्राचार्य ने सभी छात्राओं को साफ निर्देशित किया कि महाविद्यालय में सभी छात्राएं कॉलेज यूनिफॉर्म में ही आएंगी अन्यथा उनका आईकार्ड जमा ले लिया जाएगा और उन्हें कॉलेज आने से रोक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास
प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व होता है. ऐसे में कॉलेज यूनिफार्म पहनने से छात्र जीवन में एक अनुशासन आता है. इसके साथ ही लड़कियां जब कॉलेज यूनिफॉर्म में सड़क पर निकलती है, तो उनसे छेड़खानी की घटनाएं भी कम होती हैं. उन्होंने लड़कियों से कहा कि सभी छात्राएं अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें. लड़कियां अगर बेहतर शिक्षा ग्रहण करेंगी, तो एक बेहतर समाज का निर्माण होगा.