पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 30 आउटडोर और इंडोर ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्र है, जिसमें लगभग 400 से अधिक खिलाड़ी और 30 कोच हैं. लॉकडाउन में सभी प्रशिक्षण केंद्र बंद हैं, लेकिन खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए विभाग की ओर से उन्हें लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है.
'खिलाड़ियों को दी जा रही है इंडोर ट्रेनिंग'
खेल और युवा विभाग के निदेशक संजय सिंहा ने बताया कि खिलाड़ियों की ज्यादातर ट्रेनिंग आउटडोर होती है, लेकिन कोरोना के कारण इस पर पूरी तरीके से रोक लगा हुआ है. इस कारण खिलाड़ियों को इंडोर ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग खिलाड़ियों के कोच कर रहे हैं. साथ ही विभाग भी समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण का जायजा ले रही है.
ट्रेनिंग के लिए एप्लीकेशन उपलब्ध
बता दें कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए जरूरी सभी एप्लीकेशन मुहैया कराया गया है. साथ ही फिटनेस के लिए कई वीडियो भी मुहैया कराया गया है. राज्य के सभी खिलाड़ी अपने घर पर ही घरेलू नुस्खे और घर पर उपलब्ध सामानों से ही ट्रेनिंग कर रहे हैं और खुद को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार कर रहे हैं.