पटना: क्रिकेट वर्ल्ड कप के महासमर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. क्रिकेट प्रशंसकों को इस बात की उम्मीद है कि विराट कोहली के आगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक नहीं चलेगी. वहीं प्रशंसकों को इस बात की भी उम्मीद है कि एक बार फिर बिहार के लाल ईशान किशन को मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ेंः World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा-भावनाओं पर रखना होगा काबू
मैच देखने में बहुत मजा आने वाला है: पटना के सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे युवा क्रिकेटरों ने कहा कि आज का प्रैक्टिस सुबह में ही कंप्लीट कर लिया है, ताकि मैच का लुत्फ उठा सकें. युवा क्रिकेटर विशेष कुमार ने कहा कि मैच देखने में बहुत मजा आने वाला है क्योंकि विराट कोहली शानदार फार्म में है. पाकिस्तान के गेंदबाज भी अच्छे हैं. वह चाहेंगे कि भारत अगर पहले बल्लेबाजी कर रहा है तो 350 रन का स्कोर खड़ा करे. भारत का मिडिल ऑर्डर भी फॉर्म में है. टॉप ऑर्डर ने पिछले मैच में अच्छा परफॉर्मेंस किया था.
मैच देखने के लिए अपना प्रैक्टिस सुबह ही कर लियाः युवा क्रिकेटर हिमांशु राय ने कहा कि जल्द प्रैक्टिस खत्म करके अब पूरा दिन मैच देखना है. उसने कहा कि ईशान किशन पिछले मैच में अर्धशतक से चूक गए थे. इस बार उम्मीद है कि वह अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे. रोहित शर्मा पिछले मैच की तरह इस मैच में भी सेंचुरी बनाए. हिमांशु ने कहा कि बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें हैं. पाकिस्तान की ओर से रिजवान भले ही अच्छे फॉर्म में है लेकिन भारतीय गेंदबाजी क्रम भी कमजोर नहीं है.
ईशान किशन से सेंचुरी बनाने की उम्मीद: युवा क्रिकेटर उत्कर्ष कुमार ने कहा कि शुभमन गिल अभी डेंगू से रिकवर हुए हैं. लेकिन पूरी तरह रिकवर होने में समय लगेगा. इसलिए इस मैच में भी ईशान किशन के लिए जगह बनने की संभावना अधिक है. वह चाहेंगे कि ईशान किशन शानदार परफॉर्मेंस दें. एक बार फिर से ईशान किशन से वह दोहरा शतक देखना चाहते हैं. बोलिंग में मोहम्मद सिराज से वह काफी उम्मीद लगा कर रखे हुए हैं. बता दें कि टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके थे. डेंगू की वजह से बाहर रहे. लेकिन अब वे अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान को आठवीं शिकस्त देने की उम्मीदः युवा क्रिकेटर अभिनव कुमार ने कहा कि भारतीय टीम के पास स्पिन अटैक भी बेहतर है. पाकिस्तान का पेस अटैक हो या स्पिन, दोनों को खेलने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज बेहद शानदार हैं. बेटिंग में मिडिल ऑर्डर फार्म में है, तो बोलिंग में बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी कमाल कर रही है. स्पिन में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उलझाने के लिए काफी है. उन्हें पूरा विश्वास है कि वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हराएगी.
भारत के लिए संकटमोचक बना था ईशानः एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन मैच में ईशान किशन ने शानदार 82 रन की पारी खेली थी. एक समय भारत ने 4 विकेट 66 रन के अंदर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद ईशान और हार्दिक ने संभल कर बल्लेबाजी की और आपस में 138 रन की साझेदारी की. जिसके कारण ही टीम इंडिया 266 रन बनाने में सफल हो पाई.
इसे भी पढ़ेंः Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के 1 दिन पहले कैसा है अहमदाबाद शहर का माहौल?
इसे भी पढ़ेंः World Cup 2023: भारत-पाक मैच को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, हार्दिक और राहुल ने भी बोली मजेदार बात
इसे भी पढ़ेंः World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले होने वाली सेरेमनी की तमाम जानकारी, जानिए क्या कुछ होगा खास?