पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत नाम सदियों से है. ऐसे में स्पष्ट है कि देश का नाम नहीं बदला जा रहा है, सिर्फ पुराने नाम को अधिक प्रचारित करने की कोशिश हो रही है. इंडिया गठबंधन की ओर से सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि पंडित चाणक्य ने इस देश के लिए जो सपना देखा था, उसका नाम भी भारत था. महात्मा गांधी ने जो आंदोलन चलाया था, उसका नाम भी भारत छोड़ो आंदोलन था. खुद लालू यादव कई बार कहते रहे हैं कि हम भारत के रहने वाले हैं.
"पंडित चाणक्य ने सपना देखा था इस देश का, उसका नाम भी भारत था. महात्मा गांधी ने जो आंदोलन चलाया था, उसका नाम भी भारत छोड़ो आंदोलन था. खुद लालू यादव कई बार कहते रहे हैं कि हम भारत के रहने वाले हैं. नीतीश कुमार या ललन सिंह का नाम तो हमलोगों ने नहीं बदला, उन्होंने खुद अपना नाम बदला था"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
सम्राट चौधरी ने ललन सिंह पर कसा तंज: वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नाम बदलने की परिपाटी महागठबंधन के घटक दलों में पहले से ही रही है. ललन सिंह पहले राजीव रंजन सिंह कहलाते थे फिर चुनाव आते-आते अपना नाम बदलकर ललन सिंह कर लिया. हम लोगों ने तो कभी नीतीश कुमार का नाम नहीं रखा है. नीतीश कुमार का नाम उनके बड़े भाई लालू यादव ने ही पलटू कुमार रखा था.
ललन सिंह ने क्या कहा था?: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इंडिया की जगह भारत नाम करने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था, 'नाम बदलने से क्या होगा? इस देश की जनता में इनके खिलाफ जो अविश्वास है, उसको कहां से मिटाएंगे. ये लोग असल में I.N.D.I.A. से घबराए हुए हैं, हताश हैं.'
अब इंडिया नहीं भारत: दरअसल, जी-20 समिट को लेकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रि भोज का आयोजन होना है. उसके लिए जो आमंत्रण पत्र भेजा गया है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में देश का आधिकारिक नाम इंडिया की जगह सिर्फ भारत रहेगा. आपको बताएं कि विपक्षी गठबंधन का नाम भी इंडिया है. जिस वजह से विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने इंडिया गठबंधन के विरोध के कारण देश का नाम बदला जा रहा है.