पटना/महाराष्ट्रः देश की पहली किसान रेल का शुभारंभ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर की. देश की पहली किसान रेल नासिक देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए रवाना हुई है.
किसान रेल की खासियत:
⦁ देवलाली से दानापुर की दूरी 31 घंटे में तय होगी.
⦁ रास्ते में आए रेल स्थानकों से 230 टन माल एकत्र किया जाएगा.
⦁ इस रेल में 15 बोगी, कुछ बोगी वातानुकूलित.
⦁ किसानों को कृषिमाल को बेचने के लिए सही मार्केट उपलब्ध होगा.
⦁ नियमित मेल और एक्सप्रेस से कमी.
⦁ एक सप्ताह में दो बार चलेगी.
⦁ देवलाली से दानापुर प्रति टन के लिए 4 हजार 100 रुपये किराया.