ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 31 मई तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द - Bihar Health Department

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है. संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पीएम मोदी की समीक्षा के बाद राज्य सरकार एहतियात बरत रही है. फिलहाल बिहार के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:57 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ा हजार के पार पहुंच चुका है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गई है. सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया है. 31 मई तक तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. तमाम चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, टेक्नीशियन और संविदा कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार एहतियात बरत रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना

अध्ययन, मातृत्व अवकाश को दी वरीयता
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएसए पांडेय ने मंगलवार को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. आदेश में अध्ययन और मातृत्व अवकाश को वरीयता दी गई है. बाकी के सभी तरह के अवकाश को रद्द करते हुए छुट्‌टी पर गए कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने के आदेश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
एसएस पांडेय ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है. संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष चौकसी की आवश्यकता है. ऐसे में तमाम चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, टेक्नीशियन और संविदा कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है. वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं, उन्हें अविलंब अपने काम पर लौटने के आदेश दिए गए हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग
बिहार स्वास्थ्य विभाग

24 घंटों में 1080 नए केस मिले
बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों ने हजार का आंकड़ा छू लिया है. बीते 24 घंटों में राज्य भर में कुल 1080 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, अकेले राजधानी से 486 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में बेडों की संख्या बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

बढ़ते कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में 1080 मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी में बीते 24 घंटों में 486 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 4954 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर कर रहे हैं पलायन

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ा हजार के पार पहुंच चुका है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गई है. सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया है. 31 मई तक तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. तमाम चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, टेक्नीशियन और संविदा कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार एहतियात बरत रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना

अध्ययन, मातृत्व अवकाश को दी वरीयता
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएसए पांडेय ने मंगलवार को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. आदेश में अध्ययन और मातृत्व अवकाश को वरीयता दी गई है. बाकी के सभी तरह के अवकाश को रद्द करते हुए छुट्‌टी पर गए कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने के आदेश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
एसएस पांडेय ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है. संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष चौकसी की आवश्यकता है. ऐसे में तमाम चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, टेक्नीशियन और संविदा कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है. वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं, उन्हें अविलंब अपने काम पर लौटने के आदेश दिए गए हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग
बिहार स्वास्थ्य विभाग

24 घंटों में 1080 नए केस मिले
बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों ने हजार का आंकड़ा छू लिया है. बीते 24 घंटों में राज्य भर में कुल 1080 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, अकेले राजधानी से 486 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में बेडों की संख्या बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

बढ़ते कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में 1080 मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी में बीते 24 घंटों में 486 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 4954 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर कर रहे हैं पलायन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.