पटना: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के बीचोंबीच स्थित अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. इसी महीने इस तालाब का उद्घाटन होना था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण उद्घाटन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : जाम से मुक्ति का एक्शन प्लान तैयार, पटना में बनेंगी ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग
10 करोड़ की लागत में बनकर तैयर हुआ तालाब
पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था. सरकार की मंशा थी कि शहर के बीचोंबीच शहरवासियों को एक रिलैक्सिंग स्पॉट दिया जाए. ताकि लोग सुबह-शाम उस जगह पर सुकून से अपना समय गुजार सकें.
जुलाई 2020 में ही सौंदर्यीकरण के इस काम को पूरा कर लेने का लक्ष्य था. लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन लग जाने की वजह से काम काफी प्रभावित हुआ था. लॉकडाउन हटने के बाद काम की रफ्तार तेज हुई और सौंदर्यीकरण का काम अब पूरा हो चुका है. अब इसका उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है.
क्या खास होगा इस जगह में ?
इस तालाब को खूबसूरत बनाने के लिए अंदर लेजर लाइट की भी व्यवस्था की गई है. जिससे शाम के समय लोग इसका आनंद ले सकें. तालाब के चारों तरफ हरियाली के लिए घास लगाए गए हैं. वॉक करने के लिए तालाब के चारों तरफ जगह बनाई गई है. बैठने के लिए पत्थर के बेंच भी बनाये गये हैं.