पटना: बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में पति ने खुद को आग लगा लिया. जिसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. पीड़ित मजदूरी का काम करता है. पत्नी का आरोप है कि वह मजदूरी का पैसा अपनी मां को दिया करता था. जिस कारण आपस में झगड़ा हुआ करता था. लगातार हो रहे झगड़े से परेशान पत्नी मायके चली गई.
पीड़ित की मां ने दी जानकारी
पीड़ित की मां ने बताया कि वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था. जहां उसे ससुराल से भगा दिया गया. जिससे गुस्सा होकर उसने किरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा लिया. इस घटना में पीड़ित का शरीर लगभग पचास प्रतिशत तक जल गया है.
प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर
घटना के बाद पीड़ित को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा.