मसौढ़ी: बिहार में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection ) को देखने के बाद सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) लगाने का फैसला लिया था. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए और संक्रमण का दर बहुत तेजी से घटा. लेकिन कुछ लोग इसमें पलीता लगाने में लगे हैं. बिहार में अभी भी लॉकडाउन लागू है और दिन में 2 बजे तक ही दुकानें खुली रहती हैं, लेकिन कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Patna: IGIMS में 6 मरीजों की कोरोना से मौत, ब्लैक फंगस के 8 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
शराब की पार्टी पड़ी महंगी
मसौढ़ी के कुछ बुद्धिजीवी कहे जाने वाले लोग ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, मसौढ़ी अनुमंडल के भगवांगज थाना क्षेत्र के भजौर गांव में जहां रात में एक स्थानीय मछली के तालाब के पास शराब और शबाब की पार्टी की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, भगवानगंज थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भजौर गांव में अशोक सिंह के मछली के तालाब के पास देर रात शराब और शबाब की पार्टी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 711 नए मामले, रिकवरी रेट 97.90 प्रतिशत
सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने छापेमारी की तो वह भी हैरान रह गई. छापेमारी के क्रम में करीब 15 लीटर देसी शराब, 11 मोबाइल एवं एक स्कॉर्पियो और एक सेवरलेट कार को पुलिस ने जब्त किया है. मौके से पार्टी कर रहे सिद्धार्थ कुमार, केदार साव, धर्मेंद्र कुमार, रविश कुमार, वासिकता कुमार, समोद कुमार, राहुल कुमार के अलावे दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले पर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर ये छापेमारी की गई थी. जिसके बाद पुलिस को ये कामयाबी मिली है. मध निषेध और लॉकडाउन के गाइडलाइन के उल्लंघन का चार्ज सभी आरोपियों पर लगा पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.