पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने ईटीवी भारत पर चलाई गई खबर का संज्ञान लेते हुए राजस्थान में फंसे बिहारी मजदूरों के हितों का खयाल रखने की बात कही है.
बता दें कि पिछले दिनों ईटीवी भारत पर एक खबर चलाई गई थी, जिसमें राजस्थान के जयपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में फंसे बिहारी मजदूरों की परिस्थिति दिखाई गई थी. बताया गया था कि लॉकडाउन के कारण मजदूर वहां फंसे हैं और ठेकेदार उन्हें खाना नहीं दे रहे. इस खबर का मंत्री नीरज कुमार ने संज्ञान लेते हुये कहा कि राजस्थान सरकार को उन मजदूरों के हितों का खयाल रखना चाहिये.
ईटीवी भारत की खबर का असर
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मजदूरों के हितों के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. हमारी सरकार बिहारवासियों की मदद के लिये हमेशा तत्पर है. हमने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुये आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य दूसरी एजेंसियों को निर्देशित कर दिया है. मजदूरों को जल्द ही जरूरी सहायता मिल जाएगी.