पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आरोप पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. इस सुशासन सरकार में अपराधी प्रवृत्ति के लोग बच नहीं पाएंगे. अनंत सिंह के पास से आतंकवादियों के पास रहने वाले हथियार पाए गए हैं. ऐसे में अनंत सिंह पर कार्रवाई हर हाल में होगी.
आतंकियों के पास होता है AK-47 और हैंड ग्रेनेड
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, 'अनंत सिंह अपराधी हैं, सभी लोग जानते हैं. जांच के दौरान उनके घर पर AK-47 और हैंड ग्रेनेड मिला है.' पटेल ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह एक बड़ा अपराध है. इस तरह के हथियार आतंकवादियों के पास होते हैं. इसकी जांच चल रही है. अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन पर निश्चित रुप से कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि अनंत सिंह पर दर्ज प्राथमिकी में UAPA भी जोड़ा गया है.
'ना हम किसी को फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं'
बीजेपी नेता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार ना किसी को फंसाती है और ना ही बचाती है. सत्तापक्ष का कोई व्यक्ति ही क्यूं न हो, अगर वो दोषी है तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इस कार्रवाई को गलत बताते हैं. जब उनके साथ नहीं थे तो क्या-क्या कहा, सबको पता है. इस मामले को बिहार पुलिस के साथ एनआईए की टीम लगी हुई है. जहां भी इस तरह के हथियार बरामदगी हुई हैं, वहां कार्रवाई की जा रही है.
-
घर से फरार हुए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, खाली हाथ लौटी पुलिस
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@NitishKumar #AnantSingh #BiharPolice #GupteshwarPandey #bihardgp #Ak47 https://t.co/HxQsKbah3l
">घर से फरार हुए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, खाली हाथ लौटी पुलिस
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
@NitishKumar #AnantSingh #BiharPolice #GupteshwarPandey #bihardgp #Ak47 https://t.co/HxQsKbah3lघर से फरार हुए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, खाली हाथ लौटी पुलिस
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
@NitishKumar #AnantSingh #BiharPolice #GupteshwarPandey #bihardgp #Ak47 https://t.co/HxQsKbah3l
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक के पैतृक गांव नंदवा में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 1 AK-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की थी. छापेमारी के बाद पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक AK-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.' अनंत सिंह पर बाढ़ थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज हुआ है.
-
अनंत सिंह के करीबी छोटन सिंह को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#AnantSingh #ChhotanSingh #BiharPolice #bihardgphttps://t.co/YCDUIJ9gyc
">अनंत सिंह के करीबी छोटन सिंह को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
#AnantSingh #ChhotanSingh #BiharPolice #bihardgphttps://t.co/YCDUIJ9gycअनंत सिंह के करीबी छोटन सिंह को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
#AnantSingh #ChhotanSingh #BiharPolice #bihardgphttps://t.co/YCDUIJ9gyc