ETV Bharat / state

अमेजन ने पटना IIT के 9 छात्रों को दिया 44 लाख से ज्यादा का पैकेज

मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन ने IIT पटना के 9 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट (Patna IIT campus Placement) के जरिये जॉब ऑफर किया है. इन छात्रों को सालाना पैकेज 44.14 लाख रुपये का मिला है. पढ़ें परी खबर..

पटना IIT में कैंपस सलेक्शन
पटना IIT में कैंपस सलेक्शन
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:34 PM IST

पटना: आईआईटी पटना से अच्छी खबर आई है. कैम्पस प्लेसमेंट में अमेरिका की मल्टीनेशल कंपनी अमेजन ने यहां के 9 छात्रों को सिलेक्ट किया (Amazon Selected Nine IIT Patna Students) है. इन्हें सालाना 45.14 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी कृपाशंकर ने दी है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है. यह प्लेसमेंट सत्र अब तक का सर्वश्रेष्ठ सत्र साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें: पटना IIT के छात्रों ने बनाई अनोखी मशीन, 3 सेकेंड में कोरोना वायरस कर देगी खत्म

फरवरी से शुरू हुई थी प्रक्रिया: कृपाशंकर ने बताया कि संस्थान के चालू कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया(Campus Selection in IIT Patna) में अमेजॉन ने हिस्सा लिया था. कंपनी की तरफ से रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया बीते फरवरी महीने में शुरू हुई थी. सबसे पहले कंपनी ने 2022 में ग्रैजुएट होने वाले बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट्स का ऑनलाइन टेस्ट लिया. उसके बाद कंपनी ने तीन अलग-अलग ऑनलाइन टेक्निकल इंटरव्यू आयोजित किए. यह सारी प्रक्रिया एलिमिनेशन राउंड थी. अंतिम परिणाम में बीटेक के नौ स्टूडेंट्स का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर(एसडीई) के रूप में चयन हुआ है.

चयनित छात्रों में उत्साह: जानकारी के मुताबिक चयनित होने वाले स्टूडेंट्स में बीटेक कंप्यूटर साइंस के पांच, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन और सिविल इंजीनियरिंग का एक स्टूडेन्ट है. चयनित होने वाले छात्रों ने खुशी का इजहार किया है. उनका कहना है कि सालों के मेहतन और लगन से यह सब हासिल हुआ है. ट्रनिंग व प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉक्टर जेवी परमबील ने कहा कि यह हमारे स्टूडेंट्स के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय का परिणाम है. उम्मीद है कि इस सत्र के अंत होने तक आईआईटी पटना का प्लेसमेंट और बेहतर होगा.

कोलकत्ता के इवेंट में NIFT पटना लेगी हिस्सा :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की टीम, कोलकाता में होने वाले एक इवेंट में अपना दम दिखाएगी. टीम में सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स शामिल हैं. यह जानकारी संस्थान की फैकल्टी सह टीम को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर अभिलाषा सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में नार्थ ईस्ट इंडिया के निफ्ट के संस्थानों के अलावा निफ्ट पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर व शिलांग के छात्र भी हिस्सा लेंगे. इवेंट का आयोजन 22, 23 व 24 अप्रैल को होगा. इस इवेंट में निफ्ट पटना की तरफ से कुल 50 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें: IIT पटना के छात्रों ने सीखा रोबोट बनाने का तरीका, फर्श की सफाई करेगा 'रोबो'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

पटना: आईआईटी पटना से अच्छी खबर आई है. कैम्पस प्लेसमेंट में अमेरिका की मल्टीनेशल कंपनी अमेजन ने यहां के 9 छात्रों को सिलेक्ट किया (Amazon Selected Nine IIT Patna Students) है. इन्हें सालाना 45.14 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी कृपाशंकर ने दी है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है. यह प्लेसमेंट सत्र अब तक का सर्वश्रेष्ठ सत्र साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें: पटना IIT के छात्रों ने बनाई अनोखी मशीन, 3 सेकेंड में कोरोना वायरस कर देगी खत्म

फरवरी से शुरू हुई थी प्रक्रिया: कृपाशंकर ने बताया कि संस्थान के चालू कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया(Campus Selection in IIT Patna) में अमेजॉन ने हिस्सा लिया था. कंपनी की तरफ से रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया बीते फरवरी महीने में शुरू हुई थी. सबसे पहले कंपनी ने 2022 में ग्रैजुएट होने वाले बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट्स का ऑनलाइन टेस्ट लिया. उसके बाद कंपनी ने तीन अलग-अलग ऑनलाइन टेक्निकल इंटरव्यू आयोजित किए. यह सारी प्रक्रिया एलिमिनेशन राउंड थी. अंतिम परिणाम में बीटेक के नौ स्टूडेंट्स का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर(एसडीई) के रूप में चयन हुआ है.

चयनित छात्रों में उत्साह: जानकारी के मुताबिक चयनित होने वाले स्टूडेंट्स में बीटेक कंप्यूटर साइंस के पांच, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन और सिविल इंजीनियरिंग का एक स्टूडेन्ट है. चयनित होने वाले छात्रों ने खुशी का इजहार किया है. उनका कहना है कि सालों के मेहतन और लगन से यह सब हासिल हुआ है. ट्रनिंग व प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉक्टर जेवी परमबील ने कहा कि यह हमारे स्टूडेंट्स के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय का परिणाम है. उम्मीद है कि इस सत्र के अंत होने तक आईआईटी पटना का प्लेसमेंट और बेहतर होगा.

कोलकत्ता के इवेंट में NIFT पटना लेगी हिस्सा :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की टीम, कोलकाता में होने वाले एक इवेंट में अपना दम दिखाएगी. टीम में सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स शामिल हैं. यह जानकारी संस्थान की फैकल्टी सह टीम को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर अभिलाषा सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में नार्थ ईस्ट इंडिया के निफ्ट के संस्थानों के अलावा निफ्ट पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर व शिलांग के छात्र भी हिस्सा लेंगे. इवेंट का आयोजन 22, 23 व 24 अप्रैल को होगा. इस इवेंट में निफ्ट पटना की तरफ से कुल 50 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें: IIT पटना के छात्रों ने सीखा रोबोट बनाने का तरीका, फर्श की सफाई करेगा 'रोबो'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.