पटना: कोरोना से निपटने के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जितने मरीजों के लिए इंतजाम किया जाता है उससे ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में लोगों को थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है. आइजीआइएमएस में 500 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें- उठो न पापा...कितना सोएंगे, ये कहकर दो दिनों तक उठाती रही मासूम, कोरोना से हो गई थी मौत
कोविड डेडिकेटेड अस्पताल
बहुत जल्द ही आइजीआइएमएस का यह अस्पताल शुरू हो जाएगा. पहले से भी आइजीआइएमएस में 50 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल चल रहा है जहां आइसीयू मरीजों को रखा जा रहा है. इसके अलावे 72 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब अस्पताल में 500 बेड पर अलग से कोविड मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा.
'सारी तैयारी पूरी हो गयी है. ऑक्सीजन सिलिंडर और दवा का प्रबंध होते ही ये वार्ड शुरू कर दिया जाएगा. आइजीआइएमएस में बन रहे ये कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल अगर जल्द चालू हो जाते हैं तो पटना के लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी.'- मनीष मंडल, अधीक्षक, आइजीआइएमएस
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश से MLA श्रेयसी सिंह की अपील- 'सदर अस्पताल के वेंटिलेटर के लिए सरकार भेजे कुशल ऑपरेटर'
यह भी पढ़ें- NMCH के बाद JLNMCH और ANMMCH को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का फैसला