पटना: सात निश्चय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. सात निश्चय में एक नल जल योजना के तहत गांव-गांव में सरकार ने साफ पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने नल जल योजना में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है.
उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने कहा है कि नल जल योजना में किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. टोल फ्री नंबर पर लोग शिकायत कर सकते हैं. और 3 दिनों के अंदर उनके समस्या का समाधान भी किया जाएगा.