ETV Bharat / state

ICSC बोर्ड की स्टेट सेकेंड टॉपर अक्षिता ने सेल्फ स्टडी को बताया अहम, कहा- UPSC क्वालिफाई करना है लक्ष्य

आईसीएससी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इसमें बिहार के कई छात्र और छात्रा टॉपर की लिस्ट में शामिल हैं.

author img

By

Published : May 8, 2019, 1:33 PM IST

छात्राएं

पटना: ICSC बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार प्रदेश के ICSC बोर्ड के स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है. दसवीं कक्षा में 99% के साथ वारणी वत्स टॉपर रहीं. वहीं, अक्षिता चौधरी 98.09% के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. अक्षिता ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि सेल्फ स्टडी पर विश्वास किया.

'सेल्फ स्टडी पर है विश्वास'

अक्षिता चौधरी ने कहा कि हमेशा शिक्षकों के मार्गदर्शन पर मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक लाई. सेल्फ स्टडी पर विश्वास रहा है. कोंचिग और ट्यूशन में विश्वास नहीं है. उनका कहना है कि वो भविष्य में UPSC क्वालिफाई करना चाहती हैं. जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

छात्रा अक्षिता चौधरी का बयान

बिहार का रिजल्ट रहा बेहतर
ICSC के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया. राजधानी के संत कान्वेंट जोसफ हाई स्कूल में पांच छात्राओं ने टॉप लिस्ट में जगह बनाई हैं. इनमें दसवीं की टॉपर वारणी वत्स 99% और दूसरे स्थान पर 98.09% के साथ अक्षिता चौधरी शामिल हैं. डॉन बॉस्को एकेडमी के शांभवी सिंह ने भी 99% अंक हासिल किया है. बांका जिले के संत जोसेफ की हर्षित राज 99% और ईशा रानी 98% अंक लाकर स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

पटना: ICSC बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार प्रदेश के ICSC बोर्ड के स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है. दसवीं कक्षा में 99% के साथ वारणी वत्स टॉपर रहीं. वहीं, अक्षिता चौधरी 98.09% के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. अक्षिता ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि सेल्फ स्टडी पर विश्वास किया.

'सेल्फ स्टडी पर है विश्वास'

अक्षिता चौधरी ने कहा कि हमेशा शिक्षकों के मार्गदर्शन पर मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक लाई. सेल्फ स्टडी पर विश्वास रहा है. कोंचिग और ट्यूशन में विश्वास नहीं है. उनका कहना है कि वो भविष्य में UPSC क्वालिफाई करना चाहती हैं. जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

छात्रा अक्षिता चौधरी का बयान

बिहार का रिजल्ट रहा बेहतर
ICSC के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया. राजधानी के संत कान्वेंट जोसफ हाई स्कूल में पांच छात्राओं ने टॉप लिस्ट में जगह बनाई हैं. इनमें दसवीं की टॉपर वारणी वत्स 99% और दूसरे स्थान पर 98.09% के साथ अक्षिता चौधरी शामिल हैं. डॉन बॉस्को एकेडमी के शांभवी सिंह ने भी 99% अंक हासिल किया है. बांका जिले के संत जोसेफ की हर्षित राज 99% और ईशा रानी 98% अंक लाकर स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

Intro:आईसीएससी बोर्ड के दसवीं कक्षा के सेंकड टॉपर अक्षिता चौधरी का इंटरव्यू

98.09% मार्क्स ला कर संत जेवियर कांवेट हाई स्कूल कि स्टेट टॉपर रही अक्षिता यूपीएससी करना चाहती है,अक्षिता ने कहा कि सेल्फ स्टडी औ शिक्षको के मार्गदर्शन मे मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक लाये है।अक्षिता के पिता मधुमेश चौधरी ने कहा कि अक्षिता अपने मेहनत के बल पर परीक्षा पास कि है,ट्यूशन को प्राथमिकता न देते हुए स्कूल और सेल्फ स्टडीज के बल पर परीक्षा फेस कर आसान नहीं होता लेकिन अक्षिता ने मेहनत कि है जिसका उसे फलाफल मिला है


Body:आईसीएससी के बारहवीं और दसवीं कक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है,बिहार के विभिन्न आईसीएससी बोर्ड के स्कूलो का रिजल्ट इस बार बेहतर रहा है,पटना के संत कान्वेंट जेवियर हाई स्कूल में पांच छात्राओं ने जलवा बिखेरा है जिनमें दसवीं की टॉपर वारणी वत्स जिसने 99%,वहीं दुसरे स्थान पर अक्षिता चौधरी 98.09%, डॉन बॉस्को एकैडमी के शांभवी सिंह 99% वही हर्षित राज संत जोसेफ बांका जिले के 99%, ईशा रानी संत जोसफ का 98%, साक्षी, भागलपुर,98% सांभवी शेखर संत जोसफ भागलपुर 98% मार्क्स लाकर स्टेट टापर्स बने है


Conclusion: बाईट:--अक्षिता उर्फ रिया चौधरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.