पटना : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बिहार पुलिस मुख्यालय को अलर्ट जारी किया (IB Alert In Bihar) है. दरअसल आईबी के अनुसार शुक्रवार की नमाज के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की साजिश रची गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार कट्टरपंथियों की तरफ से यह साजिश रची गई है. खासकर उत्तर बिहार के आठ जिलों में इसे लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की IB के तरफ से सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें - फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच
इस अलर्ट में कहा गया है कि उत्तर बिहार के खासकर किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में लॉ एंड ऑडर बिगड़ने की साजिश (Alert In Bihar For 8 District) रची गई है. आईबी ने भी संबंधित जिलों को चौकस रहने को लेकर हिदायत दी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आईबी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दंगा भड़काने के लिए नुपूर शर्मा के बयान को भी आधार बनाया जा सकता है.
इसके साथ ही अग्निवीर परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. पटना समेत सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि 24 जुलाई से अग्निवीर की परीक्षा शुरू हो रही है. पुलिस मुख्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों पर चौकसी बरतने को लेकर निर्देश दिया है. परीक्षा के दौरान कोई इसका विरोध नहीं कर सके या परीक्षा को डिस्टर्ब करने की कोशिश नहीं कर सके इसका खासा ध्यान रखने को कहा गया है. किसी सेंटर पर हंगामा नहीं हो और कोई बाहरी तत्व परीक्षार्थियों को परेशान नहीं करे इस पर नजर रखने के लिए कहा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को फुलवारी शरीफ इलाके में एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला (NIA will investigate phulwari sharif terror module) किया. पटना पुलिस एटीएस और एनआईए की एक संयुक्त टीम ने 14 जुलाई को कट्टरपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.